ETV Bharat / state

Exclusive: कूड़ा घर में लगी आग दिल्ली की हवा को बना रही और जहरीला

पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी में बने कूड़े घर में दोपहर आग लग गई थी. कूड़े में लगी आग से इलाका धुंआ-धुंआ हो गया था. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े में घंटें भर से आग लगी हुई है, लेकिन न तो निगम कर्मी को ही इसकी भनक लगी और न ही दमकल को ही सूचना मिली.

कूड़ा घर में लगी आग
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक तरफ जहां ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया है. वहीं दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी के कूड़ा घर में लगी आग दिल्ली की हवा को और भी जहरीला बना रही है. लेकिन प्रशासन चैन की नींद सोया रहा.

कूड़ा घर में लगी आग

दरअसल पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी में बने कूड़े घर में दोपहर में आग लग गई थी. कूड़े में लगी आग से इलाका धुंआ-धुंआ हो गया था. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े में घंटें भर से आग लगी हुई है, लेकिन न तो निगम कर्मी को ही इसकी भनक लगी और न ही दमकल को ही सूचना मिली. घंटें भर से कूड़े से निकली आग दिल्ली में जहर घोलती रही. बता दें कि गाजीपुर डंपिंग यार्ड की वजह से इलाके में प्रदूषण का स्तर पहले से खराब रहता है. यार्ड से निकलने वाला दुर्गन्ध से यहां के लोगों का जीना दूभर है.

नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक तरफ जहां ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया है. वहीं दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी के कूड़ा घर में लगी आग दिल्ली की हवा को और भी जहरीला बना रही है. लेकिन प्रशासन चैन की नींद सोया रहा.

कूड़ा घर में लगी आग

दरअसल पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी में बने कूड़े घर में दोपहर में आग लग गई थी. कूड़े में लगी आग से इलाका धुंआ-धुंआ हो गया था. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े में घंटें भर से आग लगी हुई है, लेकिन न तो निगम कर्मी को ही इसकी भनक लगी और न ही दमकल को ही सूचना मिली. घंटें भर से कूड़े से निकली आग दिल्ली में जहर घोलती रही. बता दें कि गाजीपुर डंपिंग यार्ड की वजह से इलाके में प्रदूषण का स्तर पहले से खराब रहता है. यार्ड से निकलने वाला दुर्गन्ध से यहां के लोगों का जीना दूभर है.

Intro:पुर्वी दिल्लीः गैस चेम्बर में तब्दील हो चुकी राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक तरफ जहां ऑड इवन फॉर्मूला लागू किया गया है वही दूसरी तरफ पुर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी के कूड़ा घर में लगी आग घण्टो दिल्ली की हवा को और ज़हरीला बनाती रही लेकिन प्रशाशन चैन की नींद सोया रहा ।


Body:दरअसल पुर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी में बने कूड़े घर में दोपहर आग लग गयी । कूड़े में लगी आग से इलाके में धुंआ धुंआ हो गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़े में घंटो आग लगी रही लेकिन न तो निगम कर्मी को ही इसकी भनक लगी और न ही दमकल को ही सूचना मिली । घण्टो कूड़े से निकली आग दिल्ली में ज़हर घोलती रही राजवीर कॉलोनी गाज़ीपुर डंपिंग यार्ड के पास स्थित है । गाजीपुर डंपिंग यार्ड की वजह से इलाके में प्रदूषण का स्तर पहले से खराब रहता है । यार्ड से निकलने वाला दुर्गन्ध से यहाँ के लोगों का जीना दूभर है ।


Conclusion:आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है । दिल्ली की हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया जा रहा है । सरकारी तंत्र प्रदूषण को कन्ट्रोल करने का दावा कर रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.