नई दिल्ली: राजधानी में स्विस महिला की हत्या मामले में महिला के परिवारवालों से कोई संपर्क न हो पाने की वजह से अब पुलिस महिला की बॉडी का डीएनए टेस्ट कराएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उसकी पहचान स्पष्ट हो पाए. इससे पहले यह बात सामने आई थी कि मामले में पुलिस आरोपी गुरप्रीत का साइको एनालिसिस टेस्ट कराने वाली है, क्योंकि उसका बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.
मृतक महिला लीना बर्जर के परिवारवालों तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्विट्जरलैंड एंबेसी को जानकारी दी थी, जिसके बाद स्विट्जरलैंड दूतावास के अधिकारी तिलक नगर थाने आए थे. हालांकि अब तक लीना के परिवार से संपर्क को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. परिवारवालों के न आने की स्थिति में ही महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम स्विट्जरलैंड दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में ही कराया जाएगा.
वहीं, आरोपी गुरप्रीत का बार-बार बयान बदलना, जांच में जुटी पुलिस टीम के लिए चुनौती बन गया है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसने एक बार फिर अपना बयान बदल दिया. आरोपी की पांच दिन की रिमांड लेकर पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही उसका साइको टेस्ट करा के मामले में राज से पर्दा उठाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Swiss woman murder case: स्विस महिला की हत्या का राज जानने के लिए पुलिस कराएगी आरोपी का साइको एनालिसिस टेस्ट
यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: तिलक नगर में स्विस महिला की बॉयफ्रेंड ने ही की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार