नई दिल्ली: अक्षरधाम के समीप गोली चलाकर कारोबारियों से 31 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर भी गोली चलाई थी. इससे कुछ दिन पहले रंगदारी नहीं देने पर इस गैंग ने जामा मस्जिद इलाके के एक बिल्डर को भी गोली मारी थी. इस गैंग के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.
अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार बीते 21 फरवरी को नोएडा मोड़ के पास डकैती और हत्या प्रयास की वारदात को दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दिया था. वारदात के दौरान दो कारोबारी गाजीपुर मंडी से 31 लाख रुपये नकद लेकर ऑटो से कश्मीरी गेट की तरफ जा रहे थे.
अक्षरधाम के समीप पहुंचने पर 6 बदमाशों ने उनके ऑटो को ओवरटेक कर रोका और उनके पास रखे 31 लाख रुपये लूट लिए. उन्होंने एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोली चला दी. इसके अलावा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी बदमाशों ने गोली चलाई.
मौके से पकड़ा गया था एक बदमाश
इनमें से एक बदमाश आस मोहम्मद को पिस्तौल के साथ पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य पांच बदमाश मौके से रुपये लेकर भागने में कामयाब रहे. इस बाबत पांडव नगर थाने में डकैती और हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
21 फरवरी को ही इस गैंग के सदस्य रिजवान ने अपने साथी इकबाल सैफी और नौशाद के साथ मिलकर जामा मस्जिद के उर्दू बाजार में एक बिल्डर पर गोली चलाई थी. इस बिल्डर ने बदमाशों को रंगदारी देने से मना कर दिया था. इस वारदात में दो लोगों को गोली लगी थी. इसे लेकर जामा मस्जिद थाने में हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
गुप्त सूचना पर गिरफ्तार हुए दो आरोपी
हाल ही में क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि सोहेल गैंग के दो बदमाश अपने साथियों से मिलने के लिए आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष दुबे की टीम ने छापा मारकर मोहम्मद रिजवान और शादाब को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रिजवान मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जबकि शादाब मेरठ का रहने वाला है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.