नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने डंकी नेटवर्क के जरिए बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में चार बांग्लादेशी नागरिकों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 226 पासपोर्ट, 12 मोबाइल फोन, 7 लैपटॉप, 03 पेनड्राइव, 01 इंकजेट प्रिंटर, 150 व्यक्तियों के बांग्लादेश के लगभग 150 नोटरी दस्तावेज, 50 बांग्लादेश पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट और कई अन्य वस्तुएं जैसे डायरी, पीड़ितों की सूची आदि बरामद की गई हैं.
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. इब्राहिम, मो. मुदस्सिर खान, धीरज कुमार बिश्नोई, गौरव गुलाटी, नरेंद्र आर्य, बांग्लादेश निवासी मो. अली अकबर, मो. अनवर काजी, मो. खलीलुर रहमान और मो. यूनुस खान के रूप में हुई है. मो. अली बांग्लादेश में बैठे अपने मुखिया के आदेश पर भारत में डंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था.
डीसीपी ने बताया कि मयूर विहार थाना पुलिस को पता चला कि क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. इसके बाद बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी की तो वहां पर खलीलुर रहमान, मो. अनवर काजी और इमराज हुसैन मिले. जांच के दौरान इमरान को छोड़कर किसी के पास भी वैध वीजा नहीं था. अनवर और खलीलुर रहमान के मोबाइल और कागजातों की जांच की गई तो पता चला कि यह लोग डंकी नेटवर्क गिरोह के संपर्क में हैं और डंकी रूट के जरिए यूरोप जाने का प्रयास कर रहे है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला से रेप, प्राइवेट कंपनी के CEO पर आरोप
अनवर ने यह बताया कि डंकी नेटवर्क भारत में अकबर उर्फ अल्ताफ चला रहा है. छानबीन के बाद टीम ने सरिता विहार इलाके में छापेमारी कर अली अकबर, यूनुस खान और इब्राहिम को पकड़ लिया गया. इब्राहिम और अनवर ने बताया कि उनका बॉस ढाका बांग्लादेश में बैठा हुआ है. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके तीसरे साथी मुदस्सिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बांग्लादेश में बैठा मुखिया वहां के बेरोजगारों को सपने दिखाकर उन्हें यूरोप भेजने का लालच देता था। वहां उनसे मोटी रकम वसूल कर ली जाती थी. मुदस्सिर ने बताया कि वह फर्जी वर्क परमिट पैराडाइज कंसल्टेंट, नेताजी सुभाष प्लेस से लेते हैं. पुलिस ने वहां छापेमारी कर धीरज कुमार, गौरव और नरेंद्र आर्य को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.