नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में मतदान को लेकर उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस के सभी रैंकों, चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात दिल्ली पुलिस की अन्य इकाइयों, सीएपीएफ, डीएचजी और यूपीएचजी के कर्मचारियों की एक मेगा ब्रीफिंग लगातार दो दिनों गुरुवार और शुक्रवार तक आयोजित की गई.
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों और अतिरिक्त डीसीएसपी-1 और 2/एनईडी द्वारा आदर्श आचार संहिता, मतदान परिसरों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा के संबंध में क्या करें और क्या न करें को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए.
जिले भर में बढ़ाई गई सुरक्षाः मतदान के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज, फ्लैग मार्च, रैंडम इंटेंसिव चेकिंग के रूप में जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सभी पुलिस थानों क्षेत्रों में अमन समितियों, नागरिक भाईचारा समिति के सदस्यों और अन्य प्रमुख/नागरिकों/स्वयंसेवकों के साथ मीटिंग की गई ताकि मतदान शांतिपूर्वक और सुनियोजित तरीके से सुनिश्चत हो सके.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है. इसके अलावा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों और अन्य व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो क्षेत्र की शांति और सौहार्द को भंग करने की कोशिश कर सकते हैं. चुनाव प्रक्रिया की घोषणा के बाद से 900 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई शुरू की गई है.
ये भी पढ़ेंः एमसीडी की सत्ता का 1.45 करोड़ वोटर करेंगे फैसला, वोटिंग रविवार को
अवैध शराब के व्यापार पर विशेष निगरानीः आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अवैध शराब के स्टॉक के ढेर/व्यापार पर नजर रखने के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. थाने के स्टाफ के अलावा विशेष इकाई को संदिग्ध स्थानों/व्यक्तियों की जांच/छापेमारी करने की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. इसके परिणामस्वरूप कुल 3048.36 लॉट अवैध शराब जब्त की गई है और 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.