ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार, पांच स्कूटी और एक बाइक बरामद - Crime incident in Delhi

दिल्ली बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के (Delhi Police arrested auto lifters) मामलों का खुलासा करते हुए दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गगन उर्फ रॉबिन और कीर्तन राठौर उर्फ विक्की के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए दो (Delhi Police arrested auto lifters) ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान गगन उर्फ रॉबिन और कीर्तन राठौर उर्फ विक्की के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं और दिल्ली के उत्तम नगर में रहते हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुरज़ विकासपुरी और रनहोला थानों के कई मामलों का खुलासा किया है. पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि गगन पर पहले से बिंदापुर, विकासपुरी और सागरपुर थानों में 18 मामले चल रहे हैं, जबकि कीर्तन पर जनकपुरी और विकासपुरी थाने में तीन मामले दर्ज हैं.

दिल्ली में अपराध की घटना

ये भी पढ़ें: दिल्ली मंडावली में मंदिर को लेकर बवाल, SHO को लाइन हाजिर करने के बाद मामला हुआ शांत

पुलिस के अनुसार, सहायक सब इंस्पेक्टर विरेंद्र, कांस्टेबल बलदेव और दीनदयाल की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान उनकी नजर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर पड़ी, जो संदेहास्पद स्थिति में स्पीड से भाग रहे थे. पुलिस को देखते ही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की स्पीड और बढ़ा दी, फिर पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा. जिस मोटरसाइकिल पर दोनों भाग रहे थे, वह बिंदापुर थाना इलाके से चोरी की निकली. आगे जांच हुई तो पता चला कि उन लोगों ने और भी कई तरह के वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए दो (Delhi Police arrested auto lifters) ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान गगन उर्फ रॉबिन और कीर्तन राठौर उर्फ विक्की के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं और दिल्ली के उत्तम नगर में रहते हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुरज़ विकासपुरी और रनहोला थानों के कई मामलों का खुलासा किया है. पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि गगन पर पहले से बिंदापुर, विकासपुरी और सागरपुर थानों में 18 मामले चल रहे हैं, जबकि कीर्तन पर जनकपुरी और विकासपुरी थाने में तीन मामले दर्ज हैं.

दिल्ली में अपराध की घटना

ये भी पढ़ें: दिल्ली मंडावली में मंदिर को लेकर बवाल, SHO को लाइन हाजिर करने के बाद मामला हुआ शांत

पुलिस के अनुसार, सहायक सब इंस्पेक्टर विरेंद्र, कांस्टेबल बलदेव और दीनदयाल की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान उनकी नजर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर पड़ी, जो संदेहास्पद स्थिति में स्पीड से भाग रहे थे. पुलिस को देखते ही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की स्पीड और बढ़ा दी, फिर पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा. जिस मोटरसाइकिल पर दोनों भाग रहे थे, वह बिंदापुर थाना इलाके से चोरी की निकली. आगे जांच हुई तो पता चला कि उन लोगों ने और भी कई तरह के वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.