नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद, शनिवार को गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और ओपीडी में इलाज करा रहे बच्चों से मुलाकात की. साथ ही तीमारदारों से सुविधाओं के बारे में बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली.
स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी, आईसीयू व विभिन्न वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की ओर से किए जा रहे दावों की हकीकत भी जानी और डॉक्टरों एवं स्टाफ से बच्चों के खानपान, दवा इत्यादि की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि, सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और यहां के अस्पतालों का नए सिरे से कायाकल्प किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि, हमारा उद्देश्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को देश के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना है. सीएम केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए अस्पतालों में ट्रीटमेंट फैसिलिटी को पहले से सुगम बनाया जा रहा है. इसके अलावा अस्पतालों में बदलाव करके उन्हें वातानुकूलित भी बनाया जा रहा है, जिससे की मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें-पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने नोएडा के थानों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
इससे पहले अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने नोएडा के थानों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए थाना सेक्टर 39, थाना सेक्टर 20 तथा थाना सेक्टर 49 कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व हवालात का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमियां पाए जाने पर निर्देश देने के साथ फरियादियों से मधुर व्यवहार करने का भी निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें-Exam Canceled: डीयू की बीए और बीकॉम की परीक्षा रद्द, छात्र परेशान