नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) छोड़कर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के ब्रह्मपुरी वार्ड के पूर्व निगम पार्षद राजकुमार बल्लन (Rajkumar Ballan) को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने गाजीपुर सब्जी मंडी का चेयरमैन (Ghazipur Sabji Mandi Chairman) बनाया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजकुमार बल्लन (Rajkumar Ballan) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का धन्यवाद करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल पर वह कार्य करेंगे. उनका कहना है कि गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi) में अगर कोई भी अव्यवस्था पाई जाती है तो उसे व्यवस्थित किया जाएगा. मंडी परिसर में साफ-सफाई को बेहतर करने के साथ ही नागरिक सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली AIIMS डायरेक्टर की पोस्ट के लिए मांगे आवेदन
बीजेपी छोड़कर महज पांच महीने बाद ही गाजीपुर मंडी का चेयरमैन (Ghazipur Sabji Mandi Chairman) बनाया जाने के सवाल पर राजकुमार बल्लन ने कहा कि बीजेपी में रहना अतीत की बात है. उन्हें अब जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे वह ईमानदारी से निभाएंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन करने के बाद राजकुमार बल्लन (Rajkumar Ballan) ने निगम पार्षद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था.