नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने विधानसभा में पौधारोपण किया. इस मुहिम को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पेड़ों को जीवन रक्षक टीका का नाम दिया.
दरअसल राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पौधारोपण मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत सीएम केजरीवाल की ओर से राजधानी दिल्ली में 31 लाख पेड़ लगाए जाएंगे.
विधानसभा में लगाए गए पौधे
पेड़ हमारे जीवन में कितने लाभदायक होते हैं, प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से पेड़ लगाने की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने विधानसभा सीमापुरी क्षेत्र के ए ब्लॉक में पौधारोपण किया. इस पौधारोपण में आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक, पूर्वी दिल्ली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी व क्षेत्रीय निगम पार्षदों के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया.
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम
दिल्ली सरकार मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का कहना था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 31 लाख पौधे लगाने की मुहिम जारी है. ताकि पौधों के जरिए राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सके. उनका कहना है कि जिस तरह से छोटे बच्चों को टीकाकरण किया जाता है. उसी तरह से पौधों को लगाकर अपने बच्चों को स्वस्थ हवा शुद्ध ऑक्सीजन दे सकते हैं.
वहीं नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना था कि दिल्ली में 31 लाख पौधे लगाने की मुहिम मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से चलाई जा रही है. जिसमें राजधानी में लगातार पौधे लगाए जा रहे हैं. दुर्गेश पाठक ने लोगों से अपील की कि अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधें लगाएं, ताकि प्रदूषण की समस्या को दिल्ली से दूर किया जा सके.