नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल कैंपेन का दिल्ली भाजपा पर पूरा असर दिखा. सोमवार को आनंद विहार वार्ड में एक कार्यक्रम से लौटते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सड़क किनारे मिट्टी के दीये बेच रही महिला से दीये खरीदे.
आत्मनिर्भरता को से रहे हैं बढ़ावा
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम में डी सीलिंग की शुरुआत कर वापस लौट रहे थे तो अचानक उनकी नजर चौराहे पर सड़क किनारे दीये बेच रही महिला पर पड़ी तो वे गाड़ी में बैठने के बजाए महिला के दुकान पर पहुंच गए. यहां उन्होंने महिला से एक दर्जन मिट्टी के दीये और लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदी. उन्हें ऐसा करते देख वहां मौजूद अन्य नेताओं ने भी महिला से दीये खरीदे. इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि इससे जहां वोकल फॉर लोकल को मजबूती मिल रही है, बल्कि आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिल रहा है.
बिक्री से महिला हुई खुश
इस अवसर पर दीये बेच रही महिला ने बताया कि वे पिछले सात आठ साल से दिवाली के मौके पर यहां दीये बेचती हैं. लेकिन पहली बार कोई नेता उनकी दुकान पर आया. उनका कहना है कि भाजपा अध्यक्ष को उनकी तरफ आता देखकर पहले तो वे डर गई थीं कि कहीं वे उन्हें वहां से हटाने तो नहीं आ रहे हैं. लेकिन उनके आने से हुई बिक्री से वे काफी खुश हैं.