नई दिल्लीनोएडा: गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर जेल में हत्या के मामले में निरूद्ध सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक की उम्र करीब 68 वर्ष है. वह हत्या के मामले में 10 वर्ष की सजा काट रहे थे. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
दोषी कैदी की मौत: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लुक्सर जेल में निरूध कैदी नाथीराम पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम खेड़ा मुगल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उम्र लगभग 68 वर्ष को उपचार के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें एक हत्या के मामले में सहारनपुर की न्यायालय ने 10 वर्ष की सजा सुनाई थी. 6 नवंबर को उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. इस मामले में जेल प्रशासन अपने स्तर से भी जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें: सोसायटी में गाड़ी पार्क करने के विवाद में बुजुर्ग को पटका, इलाज के दौरान दम तोड़ा
उपचार के दौरान मृत्यु: कैदी की हुई मौत के संबंध मे ज्यादा जानकारी देते हुए मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पर प्राप्त मीमो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई. थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के अंतर्गत जिला कारागार गौतम बुद्धनगर में निरूद्ध बंदी नाथीराम की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है. शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
2 अप्रैल 2023 को मृतक नाथीराम आईपीसी की धारा 302/34 के थाना देबवन्द जिला सहारनपुर में न्यायालय द्वारा 10 वर्ष की सजा से दण्डित था. 6 नवंबर, 2023 को दिन में बन्दी नाथीराम की तबीयत खराब होने के कारण कारागार अधिकारियों द्वारा जिम्स अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: Fake Doctors Case: आरोपियों को तिहाड़ जेल से पुलिस रिमांड पर लाने की कोशिश की जा रही, कई सवालों से उठेगा पर्दा