ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: 22वीं मंजिल से गिरकर अमेरिकी नागरिक की मौत, लगातार हो रही ऐसी घटनाएं

ग्रेटर नोएडा में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. मौत 22वीं मंजिल से गिरकर हुई. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है. नोएडा में लगातार हाईराइज सोसाइटियों से गिरकर मौत होने की घटना सामने आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक अमेरिकी नागरिक की संदिग्ध परिस्थिति में 22वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. अमेरिकी नागरिक अपने पत्नी और बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण सोसायटी की 22वीं मंजिल पर फ्लैट में रहता था. घटना की सूचना मिलने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

संदिग्ध परिस्थिति में मौत: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाईराइज सोसाइटियों से गिरकर मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मामले आए हैं जहां पर बिल्डिंग से गिरकर कुछ लोगों ने आत्महत्या की है जबकि कुछ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. उनकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत महागुण सोसायटी में 22वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को महागुण सोसायटी के सिक्योरिटी मैनेजर नवीन कुमार ने एक व्यक्ति के गिरने की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची तो सिक्योरिटी मैनेजर ने बताया कि सोसायटी के 18वीं टावर के 22वीं फ्लोर से एक व्यक्ति गिर गया है जिसकी मौत हो गई है. व्यक्ति का नाम एंथोनी क्रिस्टोफर (45) है जो यूएसए अमेरिका का नागरिक है. मृतक एक एनजीओ में काम करता था.

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट कंपनी से लाखों की नकदी चोरी करने वाला कैशियर गिरफ्तार, चार लाख नगद और सिंपमेंट बॉक्स बरामद

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि मृतक एंथोनी क्रिस्टोफर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 2020 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुण सोसायटी के फ्लैट में किराए पर रह रहा था. एंथोनी अमेरिका का रहने वाला है जबकि उसकी पत्नी भारतीय नागरिक है. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. मौके पर एफएसएल टीम व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मृतक की पत्नी सेलोंटिना तिहाड़ में एक वकील है जो भारतीय नागरिक है. मृतक का एक बेटा है जिसकी उम्र लगभग एक वर्ष है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिसरख पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल चार्जर को लेकर हुए विवाद में मजदूर ने साथी को तीन मंजिला इमारत से दिया धक्का, मौत

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक अमेरिकी नागरिक की संदिग्ध परिस्थिति में 22वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. अमेरिकी नागरिक अपने पत्नी और बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण सोसायटी की 22वीं मंजिल पर फ्लैट में रहता था. घटना की सूचना मिलने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

संदिग्ध परिस्थिति में मौत: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाईराइज सोसाइटियों से गिरकर मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मामले आए हैं जहां पर बिल्डिंग से गिरकर कुछ लोगों ने आत्महत्या की है जबकि कुछ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. उनकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत महागुण सोसायटी में 22वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को महागुण सोसायटी के सिक्योरिटी मैनेजर नवीन कुमार ने एक व्यक्ति के गिरने की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची तो सिक्योरिटी मैनेजर ने बताया कि सोसायटी के 18वीं टावर के 22वीं फ्लोर से एक व्यक्ति गिर गया है जिसकी मौत हो गई है. व्यक्ति का नाम एंथोनी क्रिस्टोफर (45) है जो यूएसए अमेरिका का नागरिक है. मृतक एक एनजीओ में काम करता था.

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट कंपनी से लाखों की नकदी चोरी करने वाला कैशियर गिरफ्तार, चार लाख नगद और सिंपमेंट बॉक्स बरामद

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि मृतक एंथोनी क्रिस्टोफर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 2020 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुण सोसायटी के फ्लैट में किराए पर रह रहा था. एंथोनी अमेरिका का रहने वाला है जबकि उसकी पत्नी भारतीय नागरिक है. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. मौके पर एफएसएल टीम व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मृतक की पत्नी सेलोंटिना तिहाड़ में एक वकील है जो भारतीय नागरिक है. मृतक का एक बेटा है जिसकी उम्र लगभग एक वर्ष है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिसरख पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल चार्जर को लेकर हुए विवाद में मजदूर ने साथी को तीन मंजिला इमारत से दिया धक्का, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.