नई दिल्ली: दिल्ली के 4 वर्षीय मानव की हत्या का राज खुल गया है. पुलिस ने मासूम की शव के टुकड़ों को मेरठ से बरामद किया है. बच्चा 30 नवंबर से प्रीत विहार इलाके से लापता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव के कुछ टुकड़े को बरामद कर लिया है. वहीं, बच्चे की हत्या से नाराज बस्ती के लोगों ने प्रीत विहार पेट्रोल पंप के पास विकास मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया. आरोप है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो बच्चा आज जिंदा होता.
मंगलवार देर शाम झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने विकास मार्ग पर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान विकास मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. विकास मार्ग पर हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस बल और पूर्वी दिल्ली जिला के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थराव भी किया. हंगामे को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
मानव परिवार के साथ प्रीत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रा विहार की झुग्गी बस्ती में रहता था. मानव के परिजनों ने बताया कि 30 नवंबर को मानव अचानक लापता हो गया और फिर उन्होंने इस मामले की शिकायत प्रीत विहार थाने में दर्ज कराई. पुलिस को यह भी बताया कि उसे शक है कि चित्र विहार झुग्गी बस्ती में ही रहने वाले दीपक नाम का लड़का मानव को ले गया है. क्योंकि इससे पहले भी वह मानव को ले जा चुका था, लेकिन किसी ने देख लिया तो वह उसे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: मेरठ में बच्चे की लाश का सिर बरामद, दिल्ली से जुड़े हैं हत्याकांड के तार
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और जांच में इतनी तत्परता नहीं दिखाई. नतीजा यह रहा कि दीपक अपरहण कर मानव को यूपी के मेरठ इलाके में स्थित अपने ननिहाल ले गया. वहां के एक खेत में उसने मानव का कत्ल किया और उसके शव के टुकड़े कर खेतों में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप