नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने एक बार फिर से दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दरअसल इन दिनों दिल्ली और आसपास के इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण भीड़ द्वारा कई लोगों के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली के हर्ष विहार में एक गर्भवती व दिव्यांग महिला के साथ भीड़ द्वारा मारपीट की गई. दरअसल महिलाओं को कुछ समय पहले उसके ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया था जिसके कारण वह हर्ष विहार में एक सड़क पर रह रही थी.
जंगल में आग की तरह फैल रही अफवाह
आपको बता दें कि इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह चारों तरफ तेजी से फैल रही है, जिसकी चपेट में कई बेकसूर लोग आ रहे हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और हर्ष विहार में महिला के साथ हुई मारपीट को लेकर जानकारी मांगी है.
डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी और मामले में पहचान किए गए अभियुक्तों की सूची के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी के बारे में पूछा है. साथ ही महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में अन्य सबूत और सीसीटीवी फुटेज आदि की कॉपी भी मांगी है.
दिल्ली महिला आयोग ने जताई गहरी चिंता
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पूरे मामले पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि दिव्यांग महिला की भीड़ द्वारा हत्या हो सकती थी. यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे मामलों में अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.