नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सोसाइटी में रह रहे एक डांसर ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. वह नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में रहता था. उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए एक सुसाइड नोट भी लिखा है. नोट में लिखा है कि वह अपने माता-पिता के लिए कुछ खास नहीं कर पाया. इसलिए जा रहा हूं.
थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि पारस सीजन सोसाइटी में रहने वाले प्रिंस (उम्र 38 वर्ष) ने घर में ही आत्महत्या कर ली. वह यहां अकेले रहता था तथा डांसर का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि उसने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा है कि वह उनके लिए कुछ खास नहीं कर पाया. उसने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: Student Commits Suicide: आईआईटी दिल्ली के छात्र ने घर में की आत्महत्या, सदमे में परिवार
जांच में जुटी पुलिस: डांसर के सुसाइड किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी थर्ड सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखी बातों के साथ ही अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. घर वालों की तरफ से अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को अब तक मामले को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: Noida: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, मौके से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाईड नोट