ETV Bharat / state

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर: 40 दिन तक दीपक जलाने से 41वें दिन होती है मनोकामना पूर्ण - South facing idol of Balaji Maharaj

गाजियाबाद के संजय नगर इलाके में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर स्थित है. यहां पर ऐसी मान्यता है कि 40 दिन तक मंदिर में दीपक जलाने से 41वें दिन भक्त की मनोकामना पूरी होती है. इस कारण यहां पर दूर दराज से भक्त पहुंचते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 4:23 PM IST

नई दिल्ली/गजियाबाद: जिले के संजय नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है. यहां केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों से भक्त आते हैं. ऐसी मान्यता है कि मंदिर में 40 दिन तक दीपक जलाने से 41वें दिन मनोकामना पूर्ण हो जाती है. जो भक्त मंदिर आने में असमर्थ हैं, उनके लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे कि घर बैठकर भी भक्त मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कर मंदिर के पुजारी के माध्यम से दीपक जलवाते हैं.

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेंद्र तिवारी के मुताबिक हमारे मंदिर प्रांगण में दक्षिणमुखी बालाजी महाराज विराजमान हैं. कहते हैं दक्षिणमुखी बालाजी महाराज की मूर्ति के आगे दीपक जलाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 40 दिन तक घी का दीपक जलाकर जो बालाजी महाराज के आगे प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना 41वें दिन पूर्ण हो जाती है. यही वजह है कि एनसीआर समेत दूर दराज के इलाकों से भक्त आते हैं. हरियाणा, पानीपत, मेरठ समेत देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त आते हैं. जब किसी भक्त की मनोकामना पूर्ण होती तो भक्त मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है.

मुख्य पुजारी सुरेंद्र तिवारी के मुताबिक कई भर भक्तों के लिए मंदिर में आना किसी कारणवश संभव नहीं हो पाता तो ऐसे में भक्त वीडियो कॉल के माध्यम से बाबा के दर्शन करते हैं. जो लोग 40 दिन तक मंदिर आकर दीपक जलाने में असमर्थ होते हैं या किसी अन्य शहर में रहते हैं लेकिन 40 दिन दीपक जलाना चाहते हैं. ऐसे में हम वीडियो कॉल के माध्यम से भक्तों को संकल्प दिलवाते हैं. जिसके बाद भक्त अपने ही घर में दीपक जला सकते हैं. बालाजी के आशीर्वाद से मनोकामना आवश्य पूर्ण होगी. हाल ही में बैंगलोर निवासी भक्त ने घर ही दीपक जलाया और मनोकामना पूर्ण हुई. जिसके बाद वह बैंगलोर से गाजियाबाद आए और मंदिर आकर भंडारा कराया.

ये भी पढ़ेंः Weekly HoroScope : कैसा रहेगा आपके लिए पूरा सप्ताह, जानिए 11 से 17 जून तक का साप्ताहिक राशिफल

हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वी के अग्रवाल के मुताबिक ये मंदिर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर है जो कि पूरे भारत में केवल तीन हैं. दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर का विशेष महत्व होता है. जिन भक्तों ने निरंतर मंदिर आकर 40 दिनों तक दीपक जलाकर पूजा की है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं. हर मंगलवार शाम को मंदिर में तीन से चार हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर के बाहर तकरीबन एक किलोमीटर लंबी लाइन लगती है. उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई प्रदेशों से भक्त ऑनलाइन दर्शन कर 40 दिन मंदिर में दीपक जलवाते हैं. दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 में स्थित है. Google Maps के माध्यम से यहां पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः 11 June Rashifal : आज के दिन मीन-मिथुन-धनु राशियों के लोगों को नहीं करना चाहिए निवेश, हो सकता है बड़ा रिस्क

नई दिल्ली/गजियाबाद: जिले के संजय नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है. यहां केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों से भक्त आते हैं. ऐसी मान्यता है कि मंदिर में 40 दिन तक दीपक जलाने से 41वें दिन मनोकामना पूर्ण हो जाती है. जो भक्त मंदिर आने में असमर्थ हैं, उनके लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे कि घर बैठकर भी भक्त मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कर मंदिर के पुजारी के माध्यम से दीपक जलवाते हैं.

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेंद्र तिवारी के मुताबिक हमारे मंदिर प्रांगण में दक्षिणमुखी बालाजी महाराज विराजमान हैं. कहते हैं दक्षिणमुखी बालाजी महाराज की मूर्ति के आगे दीपक जलाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 40 दिन तक घी का दीपक जलाकर जो बालाजी महाराज के आगे प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना 41वें दिन पूर्ण हो जाती है. यही वजह है कि एनसीआर समेत दूर दराज के इलाकों से भक्त आते हैं. हरियाणा, पानीपत, मेरठ समेत देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त आते हैं. जब किसी भक्त की मनोकामना पूर्ण होती तो भक्त मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है.

मुख्य पुजारी सुरेंद्र तिवारी के मुताबिक कई भर भक्तों के लिए मंदिर में आना किसी कारणवश संभव नहीं हो पाता तो ऐसे में भक्त वीडियो कॉल के माध्यम से बाबा के दर्शन करते हैं. जो लोग 40 दिन तक मंदिर आकर दीपक जलाने में असमर्थ होते हैं या किसी अन्य शहर में रहते हैं लेकिन 40 दिन दीपक जलाना चाहते हैं. ऐसे में हम वीडियो कॉल के माध्यम से भक्तों को संकल्प दिलवाते हैं. जिसके बाद भक्त अपने ही घर में दीपक जला सकते हैं. बालाजी के आशीर्वाद से मनोकामना आवश्य पूर्ण होगी. हाल ही में बैंगलोर निवासी भक्त ने घर ही दीपक जलाया और मनोकामना पूर्ण हुई. जिसके बाद वह बैंगलोर से गाजियाबाद आए और मंदिर आकर भंडारा कराया.

ये भी पढ़ेंः Weekly HoroScope : कैसा रहेगा आपके लिए पूरा सप्ताह, जानिए 11 से 17 जून तक का साप्ताहिक राशिफल

हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वी के अग्रवाल के मुताबिक ये मंदिर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर है जो कि पूरे भारत में केवल तीन हैं. दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर का विशेष महत्व होता है. जिन भक्तों ने निरंतर मंदिर आकर 40 दिनों तक दीपक जलाकर पूजा की है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं. हर मंगलवार शाम को मंदिर में तीन से चार हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर के बाहर तकरीबन एक किलोमीटर लंबी लाइन लगती है. उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई प्रदेशों से भक्त ऑनलाइन दर्शन कर 40 दिन मंदिर में दीपक जलवाते हैं. दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 में स्थित है. Google Maps के माध्यम से यहां पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः 11 June Rashifal : आज के दिन मीन-मिथुन-धनु राशियों के लोगों को नहीं करना चाहिए निवेश, हो सकता है बड़ा रिस्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.