ETV Bharat / state

5 Lakh Rupees Cyber Fraud: नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी से 5 लाख रुपये की साइबर ठगी, जांच शुरू - डीसीपी नोएडा हरिश चंदर

नोएडा में एक रिटायर्ड अधिकारी से करीब 5 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का बताकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस नें पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Cyber ​​thugs duped retired officer of Rs 5 lakh
Cyber ​​thugs duped retired officer of Rs 5 lakh
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:03 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने बुजुर्ग व्यक्ति से करीब 5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. दरअसल, रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24 में साइबर ठगों ने 450 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने के नाम पर एक बुजुर्ग को फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेज दिया. ठगों ने इसके बाद खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बता कर मामले से उसका नाम हटाने के लिए 4 लाख 94 हजार रुपये की ठगी की. लेकिन जब उन्हें इस बारे में फोन नहीं आया तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.

नोएडा के सेक्टर-34 स्थित हिमगिरी सोसाइटी में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह सेवानिवृत अधिकारी हैं और हृदय रोग से पीड़ित हैं. वह अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी में रहते हैं. 25 फरवरी को उन्हें मुंबई के एक लैंडलाइन नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को भूपेंद्र नागर बताते हुए मुंबई के दादर थाने का इंस्पेक्टर बताया. उसने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 450 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस सामने आया है. इसमें एसबीआई के रिटायर्ड जीएम जय कुमार फंसे है और इसमें आपका भी नाम सामने आया है. इसके बाद ठगों ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वह अंतरिम बेल दिलवा सकता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इसके बाद ठग ने एक और व्यक्ति रामचंद्र श्रीवास्तव से बात कराई, जिसने खुद को अधिवक्ता बताया. इसके बाद ठगों ने मुंबई व दिल्ली में कई विभागों से क्लियरेंस के नाम पर दो बार में 4.94 लाख रुपये की ठगी कर ली. बाद में जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब पीड़ित बुजुर्ग को ठगी का पता चला. इस मामले में डीसीपी नोएडा हरिश चंदर ने बताया कि, ठगी के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जिस नंबर से फोन आया, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सहित अन्य संसाधनों का प्रयोग कर, आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-9 Fraudsters Arrested: प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 9 गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने बुजुर्ग व्यक्ति से करीब 5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. दरअसल, रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24 में साइबर ठगों ने 450 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने के नाम पर एक बुजुर्ग को फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेज दिया. ठगों ने इसके बाद खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बता कर मामले से उसका नाम हटाने के लिए 4 लाख 94 हजार रुपये की ठगी की. लेकिन जब उन्हें इस बारे में फोन नहीं आया तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.

नोएडा के सेक्टर-34 स्थित हिमगिरी सोसाइटी में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह सेवानिवृत अधिकारी हैं और हृदय रोग से पीड़ित हैं. वह अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी में रहते हैं. 25 फरवरी को उन्हें मुंबई के एक लैंडलाइन नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को भूपेंद्र नागर बताते हुए मुंबई के दादर थाने का इंस्पेक्टर बताया. उसने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 450 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस सामने आया है. इसमें एसबीआई के रिटायर्ड जीएम जय कुमार फंसे है और इसमें आपका भी नाम सामने आया है. इसके बाद ठगों ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वह अंतरिम बेल दिलवा सकता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इसके बाद ठग ने एक और व्यक्ति रामचंद्र श्रीवास्तव से बात कराई, जिसने खुद को अधिवक्ता बताया. इसके बाद ठगों ने मुंबई व दिल्ली में कई विभागों से क्लियरेंस के नाम पर दो बार में 4.94 लाख रुपये की ठगी कर ली. बाद में जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब पीड़ित बुजुर्ग को ठगी का पता चला. इस मामले में डीसीपी नोएडा हरिश चंदर ने बताया कि, ठगी के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जिस नंबर से फोन आया, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सहित अन्य संसाधनों का प्रयोग कर, आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-9 Fraudsters Arrested: प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 9 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.