नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार को तीन नए मामले सामने आए हैं. तीन अलग-अलग तरीके से साइबर ठगों ने तीन लोगों को अपना निशाना बनाया. तीनों ही पीड़ितों ने संबंधित थाने पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पार्सल में ड्रग्स के नाम पर ठगी: साइबर जालसाजों ने महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाले एक रिटायर्ड अधिकारी से दो करोड़ 88 लाख 656 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने खुद को फेडेक्स कोरियर का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि आपके नाम से मुंबई से ताइवान एक पार्सल गया है, जिसमें आपका आधार कार्ड इस्तेमाल हुआ है. पार्सल में 2 किलो कपड़े, दो लैपटॉप, तीन पासपोर्ट और मादक पदार्थ एमडीएमई पाया गया है.
कुरियर कंपनी की तरफ से कहा गया कि आपके खिलाफ मुंबई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उसने मुंबई पुलिस के कथित अधिकारी से बात करवाई. उसके बाद मुंबई पुलिस के कथित अधिकारी ने नारकोटिक्स विभाग को कॉल ट्रांसफर किया, तथा स्काईप कॉल से बात की. उन्हें बताया गया कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से भी संबंधित है. आरबीआई उनके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेगी.
आरोपियों ने बातचीत में उन्हें डरा-धमकाकर उनके बैंक खाते की डिटेल ले ली तथा खाते में जमा करीब 2 करोड़ 88 लाख 94 हजार 656 रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. आरोपियों ने कहा कि आपके अकाउंट की आरबीआई द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा. उसके बाद आपकी रकम वापस कर दी जाएगी. बाद में पीड़ित को पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. पीड़ित ने मामले को लेकर थाना सेक्टर-113 में शिकायत की है.
होटल का रिव्यू के नाम पर ठगी: देश और विदेश में स्थित होटल का रिव्यू कर पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 40 लाख सात हजार 73 रुपये की ठगी कर ली. कुल 19 खाते में ठगों ने रकम ट्रांसफर कराई गई. जब पीड़ित पर जालसाजों ने और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया तो उसने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की. पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर ही है. शिकायत में सेक्टर-50 के कैलाश धाम अपार्टमेंट निवासी 49 वर्षीय विनीत शुक्ला ने बताया कि यह सब टेलीग्राम ऐप द्वारा हुआ है.
पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर ठगी: चैनल को लाइक और सब्सक्राइब कर पैसा कमाने का झांसा देकर ठगों ने एक युवती से 13 लाख 71 हजार 230 रुपये ठग लिए. कई बार में खाते में रकम ट्रांसफर की गई. साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी अंकिता चतुर्वेदी ने बताया कि वह एमबीएस पास है. बीते दिनों अंकिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम नौकरी कर पैसा कमाने की बात कही गई. जिस नंबर से मैसेज आया वह कथित केष्ठी कृष्णा नाम की महिला का था.
ये भी पढ़ें: Noida GST Fraud Case: 15 हजार करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही है जांच: साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की आशंका जाहिर की जा रही है. जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है,उसकी जांच की जा रही है. इन तीनों मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सदर बाजार में महिला चोरों ने एक ही दिन में दो चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद