नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसके तहत सोमवार को दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की टीम ने कल्याणपुरी इलाके में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान निगम की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए अपने समर्थकों के साथ बुलडोजर के सामने बैठ गए. जिसके बाद पुलिस की टीम उन्हें हिरासत में लेकर थाने चली गई. इसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पूरी की गई.
इसी क्रम में सोमवार को शाहदरा साउथ जोन की टीम कल्याणपुरी जलेबी चौक के आसपास बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर लेकर कार्रवाई के लिए पहुंची. इस दौरान दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया. उनके समर्थन में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद धीरेंद्र बट्टी गौतम कार्यकर्ताओ के साथ पहुंच गए और बुलडोजर के सामने बैठकर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई का विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें: न बन पाया Gangster, न कर पाया पड़ोसी की हत्या, AATS टीम ने सलाखों के पीछे पहुंचाया
मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों ने धीरेंद्र बंटी गौतम को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कार्रवाई के विरोध पर अड़े रहे. इसको देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उन्हें कल्याणपुरी थाने ले गई. इसके बाद फिर से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की गई.
निगम के दस्ते ने रेहड़ी-पटरी और दुकानदारों के अवैध कब्जे को सड़क से हटाया. सड़क तक बढ़ाई गई दुकानों के हिस्से को तोड़ा गया. फुटपाथ पर से भी अवैध कब्जे को हटाया गया. इधर धीरेंद्र बंटी गौतम को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कल्याणपुरी थाने पहुंच गए और थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए और बंटी गौतम को रिहा करने की मांग करने लगे. आपको बता दें जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इस अभियान के तहत यातायात सुगम बनाने के लिए सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस