नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने अब न्यायिक रास्ता भी अपनाया है. यूनियन की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट याचिका दायर की गई है.
अधिकारियों पर नहीं भरोसा इसलिए जा रहे हाई कोर्ट
यूनियन नेता मुकेश वैद्य ने कहा कि कर्मचारियों को अब अधिकारियों पर भरोसा नहीं रह गया इसलिए न्याय के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई है. मुकेश वैद्य ने बताया कि हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक कमेटी गठन गठित करने की मांग की गई है ताकि वह कमेटी निगम कर्मचारियों की बातों को सुने. वैद्य ने कहा कि याचिका में कर्मचारियों की तरफ से वही पुरानी मांगों को रखा गया है जिसके लिए हड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ निकाली पदयात्रा
वैद्य ने कहा कि कर्मचारियों को वक्त पर वेतन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाना करुणामूलक आधार पर नौकरी, एरियर, बकाया आदि का भुगतान करना शामिल है.