ETV Bharat / state

Delhi Congress: अपनी मांगों को लेकर दलित कर्मचारी और सफाईकर्मी करेंगे दिल्ली बंदः कांग्रेस नेता जयकिशन - कांग्रेस नेता वीर सिंह धिंगान

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री जयकिशन और वीर सिंह धिंगान ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राजधानी दिल्ली में दलित और सफाई कर्मचारियों का सबसे ज्यादा शोषण होता है. सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह से लेकर बहाली तक अभी लम्बित हैं. मांगे जल्द नहीं मानी गई तो सफाई कर्मचारी पूरी दिल्ली बंद कर हड़ताल करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 6:58 AM IST

कांग्रेस नेता वीर सिंह धींगान

नई दिल्लीः दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने मंगलवार को दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. जय किशन ने दिल्ली सरकार और नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों के हितों का अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों का सिर्फ शोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो सफाई कर्मचारी चाहे किसी भी विभाग में कार्यरत हों, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो चुके हैं. उन्हें सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मुहैया कराई जा रही है. सफाई कर्मचारियों की हालत ऐसी हो चली है, कि वे सुबह से लेकर शाम तक धूल-मिट्टी, बारिश, गर्मी-सर्दी में लोगों की सेवा दे रहे हैं. आज सरकार उन्हें यूनिफॉर्म तक के पैसे नहीं दे रही है.

वहीं कांग्रेस नेता वीर सिंह धिंगान ने कहा कि दिल्ली की आबादी दिनों दिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कूड़े की मात्रा भी स्वभाविक रूप से बढ़ रही है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की संख्या में थोड़ी भी बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, जबकि हर महीने कोई न कोई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह, पेंशन, पक्की नौकरी सहित शोषण के मुद्दे को लेकर दोनों सरकारों के खिलाफ हम इन मांगो को लेकर घेराव करने का फैसला किया गया है. जरूरत पड़ने पर दिल्ली बन्द या हड़ताल पर भी कर्मचारी जाएंगे. इस मौके पर अन्य दलित नेता चरण सिंह कंडेरा, वीर सिंह धिंगान, दर्शाना राजकुमार, मालाराम गंगवाल, राजकुमार चौहान, अमरीश गौतम मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः

माकन की ताजपोशी से 'नाखुश' होकर छोड़ा था साथ, अब कांग्रेस ने बनाया दिल्ली का अध्यक्ष, पढ़ें क्या है इसके मायने

दिल्ली कांग्रेस ने AAP को घेरा, कहा- छात्राओं का यौन शोषण दिल्ली के सरकारी स्कूलों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिह्न?

कांग्रेस नेता वीर सिंह धींगान

नई दिल्लीः दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने मंगलवार को दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. जय किशन ने दिल्ली सरकार और नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों के हितों का अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों का सिर्फ शोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो सफाई कर्मचारी चाहे किसी भी विभाग में कार्यरत हों, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो चुके हैं. उन्हें सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मुहैया कराई जा रही है. सफाई कर्मचारियों की हालत ऐसी हो चली है, कि वे सुबह से लेकर शाम तक धूल-मिट्टी, बारिश, गर्मी-सर्दी में लोगों की सेवा दे रहे हैं. आज सरकार उन्हें यूनिफॉर्म तक के पैसे नहीं दे रही है.

वहीं कांग्रेस नेता वीर सिंह धिंगान ने कहा कि दिल्ली की आबादी दिनों दिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कूड़े की मात्रा भी स्वभाविक रूप से बढ़ रही है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की संख्या में थोड़ी भी बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, जबकि हर महीने कोई न कोई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह, पेंशन, पक्की नौकरी सहित शोषण के मुद्दे को लेकर दोनों सरकारों के खिलाफ हम इन मांगो को लेकर घेराव करने का फैसला किया गया है. जरूरत पड़ने पर दिल्ली बन्द या हड़ताल पर भी कर्मचारी जाएंगे. इस मौके पर अन्य दलित नेता चरण सिंह कंडेरा, वीर सिंह धिंगान, दर्शाना राजकुमार, मालाराम गंगवाल, राजकुमार चौहान, अमरीश गौतम मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः

माकन की ताजपोशी से 'नाखुश' होकर छोड़ा था साथ, अब कांग्रेस ने बनाया दिल्ली का अध्यक्ष, पढ़ें क्या है इसके मायने

दिल्ली कांग्रेस ने AAP को घेरा, कहा- छात्राओं का यौन शोषण दिल्ली के सरकारी स्कूलों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिह्न?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.