नई दिल्लीः दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने मंगलवार को दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. जय किशन ने दिल्ली सरकार और नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों के हितों का अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों का सिर्फ शोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो सफाई कर्मचारी चाहे किसी भी विभाग में कार्यरत हों, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो चुके हैं. उन्हें सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मुहैया कराई जा रही है. सफाई कर्मचारियों की हालत ऐसी हो चली है, कि वे सुबह से लेकर शाम तक धूल-मिट्टी, बारिश, गर्मी-सर्दी में लोगों की सेवा दे रहे हैं. आज सरकार उन्हें यूनिफॉर्म तक के पैसे नहीं दे रही है.
वहीं कांग्रेस नेता वीर सिंह धिंगान ने कहा कि दिल्ली की आबादी दिनों दिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कूड़े की मात्रा भी स्वभाविक रूप से बढ़ रही है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की संख्या में थोड़ी भी बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, जबकि हर महीने कोई न कोई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह, पेंशन, पक्की नौकरी सहित शोषण के मुद्दे को लेकर दोनों सरकारों के खिलाफ हम इन मांगो को लेकर घेराव करने का फैसला किया गया है. जरूरत पड़ने पर दिल्ली बन्द या हड़ताल पर भी कर्मचारी जाएंगे. इस मौके पर अन्य दलित नेता चरण सिंह कंडेरा, वीर सिंह धिंगान, दर्शाना राजकुमार, मालाराम गंगवाल, राजकुमार चौहान, अमरीश गौतम मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः