नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में क्लीनिक के सामने कार पार्क करने से मना करने पर कुछ लोगों ने सोमवार को क्लीनिक के कंपाउंडर के साथ जमकर मारपीट की. साथ बीच बचाव करने गए हर्ष नामक व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद पीड़ित सागर गौतम ने आरोपियों के खिलाफ दादरी कोतवाली में शिकायत दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल, दादरी रावजी मार्केट स्थित क्लीनिक के बाहर सोमवार को एक व्यक्ति ने कार खड़ी कर दी. इसपर कंपाउंर ने उससे कार को कहीं और पार्क करने को कहा. इस बात पर व्यक्ति नाराज हो गया और अपने साथियों को बुलाकर उससे जमकर मारपीट की. पुलिस को दी शिकायत में सागर गौतम व हर्ष गौतम ने बताया कि कार हटाने की बात पर व्यक्ति गाली गलौज करने लगा और उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी और वहां से चला गया.
कुछ देर बाद वह व्यक्ति अपने सात आठ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और वहां पर मारपीट शुरू कर दी. हर्ष ने बताया कि कार सवार का नाम अदनान है. वहीं उसके साथ आए लोगों में से दो के नाम वसीम, शादाब और शादाब है. घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad: महिला ई-रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी को मारी चप्पल, वीडियो हुआ वायरल