नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र के चंद्र विहार इलाके में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने शनिवार सुबह घर में आत्महत्या कर ली. छात्र का शव उसके घर के बाथरूम में फांसी के फंदे से लटका बरामद हुआ. मृतक छात्र नेशनल विक्टर स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर चंदर विहार गली नंबर 7 के एक मकान में 16 साल के लड़के की आत्महत्या करने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मधु विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लड़का बाथरूम में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. जांच की गई तो उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने पढ़ाई को लेकर अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए अपनी हताशा व्यक्त की. उसने लिखा कि पढ़ाई में बेहतर नहीं कर पा रहा था जिस कारण वह दबाव महसूस कर रहा था.
-
Delhi | A 16-year old boy allegedly died by suicide in Madhu Vihar area. The boy left a suicide note expressing his frustration over not meeting the expectations of his parents regarding studies: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | A 16-year old boy allegedly died by suicide in Madhu Vihar area. The boy left a suicide note expressing his frustration over not meeting the expectations of his parents regarding studies: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 29, 2023Delhi | A 16-year old boy allegedly died by suicide in Madhu Vihar area. The boy left a suicide note expressing his frustration over not meeting the expectations of his parents regarding studies: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 29, 2023
डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लड़के के पिता आर्किटेक्ट के रूप में काम करते हैं. परिवार में माता-पिता और एक बड़ी बहन है, जो डीयू की छात्रा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः
ग्रेटर नोएडा: व्यापार में हुए घाटे की वजह से परेशान होकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
ओडिशा के बालासोर में ऑनलाइन जुए में 1 लाख रुपये हारने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली