ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: गंगाजल परियोजना के पाइपलाइन में लीकेज, घरों में दूषित पानी पहुंचने से लोगों को हो रही परेशानी - water leakage problem

ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना से घरों तक पानी पहुंचाने वाले पाइपलाइन में कई जगह लीकेज की समस्या आ रही है. लोगों को घर पर साफ पानी नहीं मिल पा रहा है साथ ही सड़कों पर भी पानी लग जा रहा है, जिससे लोगों को आवागमन करने में दिकक्त हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 4:48 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना में कई जगह लीकेज होने की समस्या सामने आ रही है. सेक्टर के लोगों ने बताया कि कई जगह लीकेज होने से वहां पर पानी भर गया है. इस वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और पानी में मच्छर पनप रहे हैं. पानी लीकेज होने से घरों में पहुंचने वाला पानी भी दूषित हो रहा है. इन तमाम समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की है.

घरों में होता है पानी सप्लाई: ग्रेटर नोएडा में लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए गंगाजल परियोजना की शुरुआत की गई थी. इस परियोजना के द्वारा पाइपलाइन से घरों में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है. यह पाइपलाइन ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर में टूट गई है जिसकी वजह से पानी लीकेज हो रहा है. स्थानीय हरिंदर भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा सहित अन्य सेक्टर में पाइपलाइन लीकेज होने से सड़क के किनारे पानी भर गया है. प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत पर जल्द ही उन्होंने पाइपलाइन को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: civic issue: सड़क पर सीवेज का गंदा पानी बहने से लोग परेशान, एम्स अस्पताल के गेट नंबर 2 के सामने से गुजरना हुआ दुभर

सेक्टर की सड़क क्षतिग्रस्त: हरेंद्र भाटी ने बताया कि पाइपलाइन के लीकेज होने से जहां एक तरफ सेक्टर की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं दूसरी तरफ पानी में मच्छरों के पनपने से बीमारियां बढ़ने का खतरा होने लगा है. गंगाजल परियोजना के द्वारा सेक्टर में लीकेज होने से सड़क पर पानी भर गया है जिससे वहां की सड़क टूटने लगी है आने जाने वाले लोगों को भी वहां से निकलने में दिक्कत हो रही है. पाइपलाइन के द्वारा पानी लीकेज होने से घरों में जाने वाला पानी भी दूषित हो गया है जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है. प्राधिकरण के परियोजना से संबंधित अधिकारी चेतराम ने बताया कि पाइपलाइन की लीकेज की शिकायत मिलने पर उसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. सेक्टर में लीकेज होने वाली जगह को जल्द ही मरम्मत के बाद ठीक कर दिया जाएगा, जिससे घरों में स्वच्छ पानी पहुंचाने लगेगा वहीं सड़कों के किनारे पानी भर जाने से सेक्टर के लोगों की परेशानी भी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi water crisis: दिल्ली के इस इलाके में पानी के लिए तरस रहे लोग, जानें किस हाल में रहने के लिए है मजबूर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना में कई जगह लीकेज होने की समस्या सामने आ रही है. सेक्टर के लोगों ने बताया कि कई जगह लीकेज होने से वहां पर पानी भर गया है. इस वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और पानी में मच्छर पनप रहे हैं. पानी लीकेज होने से घरों में पहुंचने वाला पानी भी दूषित हो रहा है. इन तमाम समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की है.

घरों में होता है पानी सप्लाई: ग्रेटर नोएडा में लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए गंगाजल परियोजना की शुरुआत की गई थी. इस परियोजना के द्वारा पाइपलाइन से घरों में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है. यह पाइपलाइन ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर में टूट गई है जिसकी वजह से पानी लीकेज हो रहा है. स्थानीय हरिंदर भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा सहित अन्य सेक्टर में पाइपलाइन लीकेज होने से सड़क के किनारे पानी भर गया है. प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत पर जल्द ही उन्होंने पाइपलाइन को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: civic issue: सड़क पर सीवेज का गंदा पानी बहने से लोग परेशान, एम्स अस्पताल के गेट नंबर 2 के सामने से गुजरना हुआ दुभर

सेक्टर की सड़क क्षतिग्रस्त: हरेंद्र भाटी ने बताया कि पाइपलाइन के लीकेज होने से जहां एक तरफ सेक्टर की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं दूसरी तरफ पानी में मच्छरों के पनपने से बीमारियां बढ़ने का खतरा होने लगा है. गंगाजल परियोजना के द्वारा सेक्टर में लीकेज होने से सड़क पर पानी भर गया है जिससे वहां की सड़क टूटने लगी है आने जाने वाले लोगों को भी वहां से निकलने में दिक्कत हो रही है. पाइपलाइन के द्वारा पानी लीकेज होने से घरों में जाने वाला पानी भी दूषित हो गया है जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है. प्राधिकरण के परियोजना से संबंधित अधिकारी चेतराम ने बताया कि पाइपलाइन की लीकेज की शिकायत मिलने पर उसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. सेक्टर में लीकेज होने वाली जगह को जल्द ही मरम्मत के बाद ठीक कर दिया जाएगा, जिससे घरों में स्वच्छ पानी पहुंचाने लगेगा वहीं सड़कों के किनारे पानी भर जाने से सेक्टर के लोगों की परेशानी भी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi water crisis: दिल्ली के इस इलाके में पानी के लिए तरस रहे लोग, जानें किस हाल में रहने के लिए है मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.