नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई. नोएडा के थाना सेक्टर 20 में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ल ने बताया कि नोएडा पुलिस के मीडिया सेल/सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर हैंडल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिला है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के साथ ही साइबर सेल सहित अन्य संसाधनों के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगाई गई है.
जान से मारने की मिली थी धमकीः बता दें, सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी कोई नई बात नहीं है. आए दिन उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी जाती है. इसी साल कार्तिक सिंह नाम के युवक ने एक निजी न्यूज चैनल को मेल करके पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी. तब नोएडा पुलिस ने तत्काल केस दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया था.