ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में छात्रा को टक्कर मारने वाला कार चालक गिरफ्तार - greater noida crime news

ग्रेटर नोएडा में बीटेक छात्रा को कार द्वारा मारी गई टक्कर के मामले में फरार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई, जिसके पास के उसकी कार भी बरामद की गई है.

Car driver arrested for hitting girl student
Car driver arrested for hitting girl student
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:48 AM IST

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर 2022 की शाम तीन छात्र- छात्रों को टक्कर मारकर फरार हुए कार के चालक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसकी कार भी बरामद की गई है. इसी चालक ने तीन छात्र-छात्राओं को सर्विस रोड पर जाते समय जोरदार टक्कर मारी थी, जिसमें एक छात्र और एक छात्रा मामूली रूप से, वहीं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को विश्व भारती कट के पास से गिरफ्तार किया.

दरअसल 31 दिसंबर 2022 की देर शाम बीटेक की पढ़ाई करने वाले तीन स्टूडेंट दो छात्राएं और एक छात्र, अल्फा टू बस स्टॉप से सर्विस रोड होते हुए सेक्टर डेल्टा के लिए जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में अरुणाचल प्रदेश की छात्रा और मणिपुर का छात्र मामूली रूप से घायल हुए हैं, जबकि बिहार की स्वीटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

घायल छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां वह कोमा में चली गई. डॉक्टरों के कई दिन के प्रयास के बाद अब छात्रा स्वीटी कुमारी की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि उसका इलाज अस्पताल में अभी भी चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और रविवार को बीटा 2 थाना पुलिस ने आरोपी चालक गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार को भी बरामद कर लिया.

बताया गया कि हादसे में बीटेक की छात्रा स्वीटी, गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिसे इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई. स्वीटी कुमारी के पिता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और इलाज में लाखों रुपए खर्च हो रहे थे. इसको देखते हुए कॉलेज के छात्रों ने सोशल मीडिया पर स्वीटी की मदद की गुहार लगाई. इसपर स्वीटी के इलाज के लिए लोगों ने विभिन्न माध्यमों से योगदान दिया. छात्रा अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है.

यह भी पढ़ें- नोएडाः दुर्घटना में घायल बीटेक की छात्रा के इलाज में मदद के लिए पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन

इतना ही नहीं, स्वीटी के परिवार की स्थिति को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों की 1 दिन की तनख्वाह स्वीटी के इलाज के लिए देने का निर्णय लिया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों की 1 दिन की सैलरी से दस लाख रुपये स्वीटी के इलाज के लिए दिया गया. वहीं कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भी अपनी तरफ से एक लाख रुपये अलग से स्वीटी के इलाज के लिए दिए.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 की देर शाम एक छात्रा को टक्कर मारने वाला कार चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 6 टीमें बनाई और सर्विलांस टीम को भी तलाश में लगाया गया. पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ के बाद करीब 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसके बाद रविवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में तीन छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक गंभीर

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर 2022 की शाम तीन छात्र- छात्रों को टक्कर मारकर फरार हुए कार के चालक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसकी कार भी बरामद की गई है. इसी चालक ने तीन छात्र-छात्राओं को सर्विस रोड पर जाते समय जोरदार टक्कर मारी थी, जिसमें एक छात्र और एक छात्रा मामूली रूप से, वहीं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को विश्व भारती कट के पास से गिरफ्तार किया.

दरअसल 31 दिसंबर 2022 की देर शाम बीटेक की पढ़ाई करने वाले तीन स्टूडेंट दो छात्राएं और एक छात्र, अल्फा टू बस स्टॉप से सर्विस रोड होते हुए सेक्टर डेल्टा के लिए जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में अरुणाचल प्रदेश की छात्रा और मणिपुर का छात्र मामूली रूप से घायल हुए हैं, जबकि बिहार की स्वीटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

घायल छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां वह कोमा में चली गई. डॉक्टरों के कई दिन के प्रयास के बाद अब छात्रा स्वीटी कुमारी की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि उसका इलाज अस्पताल में अभी भी चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और रविवार को बीटा 2 थाना पुलिस ने आरोपी चालक गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार को भी बरामद कर लिया.

बताया गया कि हादसे में बीटेक की छात्रा स्वीटी, गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिसे इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई. स्वीटी कुमारी के पिता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और इलाज में लाखों रुपए खर्च हो रहे थे. इसको देखते हुए कॉलेज के छात्रों ने सोशल मीडिया पर स्वीटी की मदद की गुहार लगाई. इसपर स्वीटी के इलाज के लिए लोगों ने विभिन्न माध्यमों से योगदान दिया. छात्रा अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है.

यह भी पढ़ें- नोएडाः दुर्घटना में घायल बीटेक की छात्रा के इलाज में मदद के लिए पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन

इतना ही नहीं, स्वीटी के परिवार की स्थिति को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों की 1 दिन की तनख्वाह स्वीटी के इलाज के लिए देने का निर्णय लिया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों की 1 दिन की सैलरी से दस लाख रुपये स्वीटी के इलाज के लिए दिया गया. वहीं कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भी अपनी तरफ से एक लाख रुपये अलग से स्वीटी के इलाज के लिए दिए.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 की देर शाम एक छात्रा को टक्कर मारने वाला कार चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 6 टीमें बनाई और सर्विलांस टीम को भी तलाश में लगाया गया. पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ के बाद करीब 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसके बाद रविवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में तीन छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.