ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: दबंगों ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट और तोड़फोड़, मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:19 AM IST

ग्रेटर नोएडा में दबंगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के साथ गलत रिपोर्ट बनाने के लिए डॉक्टरों पर दबाव बनाने का मामला सामने आया (Bullies vandalized Community Health Center) है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

Bullies vandalized Community Health Cente
Bullies vandalized Community Health Cente
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट और तोड़फोड़

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार रात को दबंगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल जारचा थाने से एक लेडी कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड तीन लोगों का स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराने के लिए पहुंचे थे. इन लोगों ने पहले तो डॉक्टरों पर अपने हिसाब से मेडिकल कराने का दबाव बनाया, साथ ही अस्पताल से फोन कर अन्य लोगों को भी बुलाया. इसके बाद डॉक्टरों ने वहां पहुंचे लोगों से भीड़ कम करने के लिए कहा तो उन्होंने बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ भी की (Bullies vandalized Community Health Center) जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. डॉक्टरों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घटना के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दादरी के इमरजेंसी विभाग में कार्यरत डॉ. बालेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार रात को जारचा थाना क्षेत्र के छायंसा से तीन लोग मेडिकल परीक्षण कराने के लिए आए. यह लोग अपने हिसाब से मेडिकल रिपोर्ट बनाने की बात कहकर डॉक्टरों पर दबाव बनाने लगे, लेकिन डॉक्टरों ने इसके लिए मना कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि जो चीज सही होगी उसी हिसाब से मेडिकल होगा.

इसी बीच कुछ दबंग स्वास्थ्य केंद्र में अंदर घुस गए. इसपर वार्ड बॉय ने उनसे वहां भीड़ न लगाने की बात कही तो उन्होंने वार्ड बॉय को धक्का दे दिया और अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ भी धक्का-मुक्की की. इतना ही नहीं, दबंगों ने वॉर्ड बॉय के साथ मारपीट भी की और अस्पताल के सामान को फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही डॉक्टरों ने जो रिपोर्ट बनाई थी उसे भी फाड़ दिया और कहा रिपोर्ट हमारे हिसाब से ही बनेगी. इस दौरान जारचा थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की भी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. काफी हंगामा और गाली-गलौज करने के बाद वे लोग मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में गाली का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल

इसके बाद डॉक्टरों ने दादरी पुलिस थाने में इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां का मुआयना कर के मेडिकल जांच के लिए लाए गए दो युवकों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इन्हीं दो युवकों के कारण दबंग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. मामले में दादरी पुलिस से लिखित में भी शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस ने कहा है कि हंगामा करने वाले दबंगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट और तोड़फोड़

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार रात को दबंगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल जारचा थाने से एक लेडी कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड तीन लोगों का स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराने के लिए पहुंचे थे. इन लोगों ने पहले तो डॉक्टरों पर अपने हिसाब से मेडिकल कराने का दबाव बनाया, साथ ही अस्पताल से फोन कर अन्य लोगों को भी बुलाया. इसके बाद डॉक्टरों ने वहां पहुंचे लोगों से भीड़ कम करने के लिए कहा तो उन्होंने बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ भी की (Bullies vandalized Community Health Center) जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए. डॉक्टरों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घटना के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दादरी के इमरजेंसी विभाग में कार्यरत डॉ. बालेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार रात को जारचा थाना क्षेत्र के छायंसा से तीन लोग मेडिकल परीक्षण कराने के लिए आए. यह लोग अपने हिसाब से मेडिकल रिपोर्ट बनाने की बात कहकर डॉक्टरों पर दबाव बनाने लगे, लेकिन डॉक्टरों ने इसके लिए मना कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि जो चीज सही होगी उसी हिसाब से मेडिकल होगा.

इसी बीच कुछ दबंग स्वास्थ्य केंद्र में अंदर घुस गए. इसपर वार्ड बॉय ने उनसे वहां भीड़ न लगाने की बात कही तो उन्होंने वार्ड बॉय को धक्का दे दिया और अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ भी धक्का-मुक्की की. इतना ही नहीं, दबंगों ने वॉर्ड बॉय के साथ मारपीट भी की और अस्पताल के सामान को फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही डॉक्टरों ने जो रिपोर्ट बनाई थी उसे भी फाड़ दिया और कहा रिपोर्ट हमारे हिसाब से ही बनेगी. इस दौरान जारचा थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की भी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. काफी हंगामा और गाली-गलौज करने के बाद वे लोग मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में गाली का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल

इसके बाद डॉक्टरों ने दादरी पुलिस थाने में इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां का मुआयना कर के मेडिकल जांच के लिए लाए गए दो युवकों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इन्हीं दो युवकों के कारण दबंग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. मामले में दादरी पुलिस से लिखित में भी शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस ने कहा है कि हंगामा करने वाले दबंगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.