दिल्ली/ गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां बुलडोजर के डर से बदमाश और माफिया थरथर कांपने लग जाते हैं, वहीं गाजियाबाद में एक नशेबाज युवक को बुलडोजर से डर नहीं लगा. एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शराब के नशे में धुत एक युवक ने बुलडोजर के ड्राइवर को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार (bulldozer driver was slapped) दिए. ये सब कुछ सार्वजनिक रूप से दिनदहाड़े हुआ. मामले से जुड़ा हुआ लाइव वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें :- एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने युवती को छत से नीचे फेंका, शव लेकर भागते समय गिरफ्तार
बैरिकेड में टक्कर मारने के विरोध पर खोया आपा : मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में मेरठ रोड का है, जहां रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है. शाम के समय एक युवक ने रैपिड रेल के निर्माणाधीन कार्य के लिए लगाए गए बैरिकेड में अपनी बाइक से टक्कर मार दी. आरोप है कि इसके बाद जब वहां पर काम कर रहे बुलडोजर के ड्राइवर और बाकी कर्मचारियों ने एतराज किया तो बाइक सवार अपनी बाइक से उतरा और रैपिड रेल के निर्माण कार्य में लगे हुए बुलडोजर के ड्राइवर को बुलडोजर से नीचे उतार लिया और बुलडोजर के ड्राइवर को थप्पड़ मारे. यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी को किसी भी तरह का डर नहीं है. बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था. पुलिस आई लेकिन इससे पहले ही वह भाग निकला. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और रात होते-होते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं : इसी हफ्ते मुरादनगर में सामने आया था की गाड़ी और मिनी ट्रक की मामूली टक्कर के बाद कार सवार ने ट्रक का शीशा तोड़कर ड्राइवर को गंदी गंदी गालियां दी थी. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. मतलब साफ है कि मामूली बात पर दबंग अब इस तरह से रौब दिखाने लगे हैं कि जैसे उनके भीतर पुलिस और कानून का बिल्कुल भी खौफ नही हो. एनसीआर में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं मामले में पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में संबंधित थाने को अवगत कराकर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.मगर इस बीच थप्पड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में तार-तार हुआ रिश्ता, भलस्वा डेरी में युवती से रेप, सौतेले नाना पर रेप का आरोप