नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है. ताजा मामला थाना लिंक रोड के साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आया है, जहांं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि दो मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. देखते ही देखते आग बच्चों के खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री तक पहुंच गई. फिलहाल, आग बुझाने का काम दमकल विभाग की टीम कर रही है.
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. आग की चपेट में आने से दो मंजिला इमारत जमीनदोज हो गई. यह फैक्ट्री की इमारत थी. इसके बाद आग उसकी बगल वाली फैक्ट्री में पहुंच गई, जो खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां शनिवार शाम से लगातार मशक्कत कर रही है. लेकिन अभी तक आग नहीं बुझ पाई है. पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है. राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि आग शनिवार शाम के समय लगी. दमकल की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है. दमकल की कोशिश यही है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए, ताकि यह किसी और फैक्ट्री को अपनी चपेट में न लें. हालांकि, जिस तरह से आग विकराल रूप ले रही है उसने कहीं ना कहीं थोड़ी चिंता बढ़ा दी है. आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा कि फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए जो उपकरण होने चाहिए थे वह पूरे थे या नहीं.
ये भी पढ़ें: