ETV Bharat / state

लापता युवक का नाले में मिला शव, हाथ बने टैटू से हुई पहचान

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 10:19 PM IST

नोएडा से 10 दिन पहले लापता हुए युवक का शव नाले में मिला है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. उसके गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने का निशान है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

हाथों पर रस्‍सी से बांधे जाने के निशान
हाथों पर रस्‍सी से बांधे जाने के निशान

नई दिल्ली/नोएडाः 20 नवम्‍बर को अचानक गायब हुए युवक का शव सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव स्थित नाले में मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. परिजनों ने युवक के हाथ पर बनवाए गए हनुमान के चित्र और टेटू से उसकी शिनाख्‍त की. बुधवार देर शाम पैतृक गांव में शव का अंतिम संस्‍कार कर दिया।


दरअसल, जारचा कोतवाली क्षेत्र के खटाना मिलक गांव निवासी राजपाल सिंह का पुत्र अरुण कुमार (22) जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कम्‍पनी में नौकरी करता था. उसके बड़े भाई अजय ने बताया कि 20 नवम्‍बर को अरुण कम्‍पनी से डयूटी समाप्‍त करने के बाद दुजाना गांव में अपनी बुआ के घर गया था. वहां से शाम लगभग 8:30 बजे अपने घर के लिए लौटा था, लेकिन घर नही पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी प्रयासों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला.

अजय ने बताया कि निजी स्‍तर पर की गई तलाश में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरुण जीटी रोड स्थित पटवारी का बाग तक दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद उसका कोई भी अता पता नहीं लग सका. बाद में परिजनों ने बादलपुर कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

हाथों पर रस्‍सी से बांधे जाने के निशानः अजय ने बताया कि बुधवार को बादलपुर पुलिस से सूचना मिली कि देवला गांव के नाले में एक युवक का शव मिला है. सूचना के बाद पीड़ित परिजन ने सूरजपुर पुलिस से सम्‍पर्क किया. परिजनों के अनुसार, अरुण के एक हाथ पर हनुमान जी का चित्र बना हुआ था. जबकि दूसरे हाथ पर गुर्जर नाम का टेटू बना था. कपड़े भी अरुण के ही थे.

अजय ने बताया कि अरुण के सिर में चोट के निशान थे. उसके हाथों पर रस्‍सी से बांधे जाने के भी निशान बने हुए थे. गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके हत्‍या की गई है. अजय कुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश अथवा विवाद नहीं है.

इस संबंध में बादलपुर कोतवाली प्रभारी रविन्‍द्र सिंह का कहना है कि देर शाम शव का पोस्‍टमार्टम हुआ है. अभी पीड़ित परिजनों की ओर से लिखित में शिकायत नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर हत्‍यारोपियों की तलाश करेगी.

नई दिल्ली/नोएडाः 20 नवम्‍बर को अचानक गायब हुए युवक का शव सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव स्थित नाले में मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. परिजनों ने युवक के हाथ पर बनवाए गए हनुमान के चित्र और टेटू से उसकी शिनाख्‍त की. बुधवार देर शाम पैतृक गांव में शव का अंतिम संस्‍कार कर दिया।


दरअसल, जारचा कोतवाली क्षेत्र के खटाना मिलक गांव निवासी राजपाल सिंह का पुत्र अरुण कुमार (22) जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कम्‍पनी में नौकरी करता था. उसके बड़े भाई अजय ने बताया कि 20 नवम्‍बर को अरुण कम्‍पनी से डयूटी समाप्‍त करने के बाद दुजाना गांव में अपनी बुआ के घर गया था. वहां से शाम लगभग 8:30 बजे अपने घर के लिए लौटा था, लेकिन घर नही पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी प्रयासों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला.

अजय ने बताया कि निजी स्‍तर पर की गई तलाश में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरुण जीटी रोड स्थित पटवारी का बाग तक दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद उसका कोई भी अता पता नहीं लग सका. बाद में परिजनों ने बादलपुर कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

हाथों पर रस्‍सी से बांधे जाने के निशानः अजय ने बताया कि बुधवार को बादलपुर पुलिस से सूचना मिली कि देवला गांव के नाले में एक युवक का शव मिला है. सूचना के बाद पीड़ित परिजन ने सूरजपुर पुलिस से सम्‍पर्क किया. परिजनों के अनुसार, अरुण के एक हाथ पर हनुमान जी का चित्र बना हुआ था. जबकि दूसरे हाथ पर गुर्जर नाम का टेटू बना था. कपड़े भी अरुण के ही थे.

अजय ने बताया कि अरुण के सिर में चोट के निशान थे. उसके हाथों पर रस्‍सी से बांधे जाने के भी निशान बने हुए थे. गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके हत्‍या की गई है. अजय कुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश अथवा विवाद नहीं है.

इस संबंध में बादलपुर कोतवाली प्रभारी रविन्‍द्र सिंह का कहना है कि देर शाम शव का पोस्‍टमार्टम हुआ है. अभी पीड़ित परिजनों की ओर से लिखित में शिकायत नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर हत्‍यारोपियों की तलाश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.