ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका - greater noida missing student body found in drain

ग्रेटर नोएडा में गुमशुदा छात्र का शव नाले में मिलने का मामला सामने (Body of Amity University student found in drain) आया है. पुलिस ने एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से छात्र के शव को नाले से बाहर निकाला. मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.

Body of Amity University student found in drain
Body of Amity University student found in drain
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:19 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:26 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्‍सप्रेस-वे के करीब स्थित गौर सिटी हाऊसिंग सोसायटी के पास, नाले से एक अधिवक्‍ता के बेटे का शव मिला (Body of Amity University student found in drain) है. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी, मंगलवार दोपहर को ही दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. मंगलवार देर शाम पुलिस को तलाशी के दौरान नाले में उसका बैग तैरता मिला. कई घंटों की तलाशी के बाद पुलिस ने छात्र के शव को नाले से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुछ लोग इस घटना को हत्‍या मान रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना सिटी में स्थित गौर सिटी में राजबहादुर यादव परिवार के साथ रहते हैं. वह पेशे से दिल्‍ली हाईकोर्ट में एक अधिवकता है. उसका 18 वर्षीय बेटा दीपराज नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. बीते सोमवार को वह कॉलेज गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. जब उसके परिजनों ने उसे कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद उन्होंने दीपराज को सभी जगहों पर ढूंढा और रिश्तेदारों समेत दोस्तों को भी फोन किया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला. इसपर परिजनों ने पुलिस में दीपराज की गुमशुदी का मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की मौत, पास में मिली पिस्टल

जांच के लिए पुलिस उसके विश्वविद्यालय पहुंची जहां सीसीटीवी फुटेज में वह कॉलेज से निकलता हुआ दिखाई दिया. वहीं तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार देर शाम नाले में एक बैग तैरता दिखाई दिया. इसपर पुलिस को आशंका हुई और एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने घंटों नाले में तलाशी अभियान चलाया और अंत में नाले से शव बरामद कर लिया गया. इस संबंध में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच करेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्ट्या लगता है कि युवक की नाले में गिरने के कारण मौत हुई है क्योंकि युवक के पास उसका बैग था. हालांकि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्‍सप्रेस-वे के करीब स्थित गौर सिटी हाऊसिंग सोसायटी के पास, नाले से एक अधिवक्‍ता के बेटे का शव मिला (Body of Amity University student found in drain) है. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी, मंगलवार दोपहर को ही दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. मंगलवार देर शाम पुलिस को तलाशी के दौरान नाले में उसका बैग तैरता मिला. कई घंटों की तलाशी के बाद पुलिस ने छात्र के शव को नाले से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुछ लोग इस घटना को हत्‍या मान रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना सिटी में स्थित गौर सिटी में राजबहादुर यादव परिवार के साथ रहते हैं. वह पेशे से दिल्‍ली हाईकोर्ट में एक अधिवकता है. उसका 18 वर्षीय बेटा दीपराज नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. बीते सोमवार को वह कॉलेज गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. जब उसके परिजनों ने उसे कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद उन्होंने दीपराज को सभी जगहों पर ढूंढा और रिश्तेदारों समेत दोस्तों को भी फोन किया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला. इसपर परिजनों ने पुलिस में दीपराज की गुमशुदी का मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की मौत, पास में मिली पिस्टल

जांच के लिए पुलिस उसके विश्वविद्यालय पहुंची जहां सीसीटीवी फुटेज में वह कॉलेज से निकलता हुआ दिखाई दिया. वहीं तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार देर शाम नाले में एक बैग तैरता दिखाई दिया. इसपर पुलिस को आशंका हुई और एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने घंटों नाले में तलाशी अभियान चलाया और अंत में नाले से शव बरामद कर लिया गया. इस संबंध में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच करेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्ट्या लगता है कि युवक की नाले में गिरने के कारण मौत हुई है क्योंकि युवक के पास उसका बैग था. हालांकि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : Dec 21, 2022, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.