ETV Bharat / state

अपराधियों पर शिकंजा कसने का खाका तैयार, नोएडा में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद

नोएडा में आपराधिक गतिविधि के रोकथाम के लिए नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है. नोएडा में दस वांटेड अपराधियों की लिस्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. नोएडा पुलिस ने नोएडा जोन के हर थाने के टॉप टेन अपराधी की लिस्ट तैयार कर ली है. वो अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं, उन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया गया है. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इसे लेकर बुधवार को ऑनलाइन बैठक की. बैठक में तीनों जोन के एसीपी,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए .

पूरी समीक्षा के साथ की गई तैयारी: एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए थाने के दस चुनिंदा बदमाशों की फिर से पूरी समीक्षा की जाए. वह इस समय कितना और कहां सक्रिय हैं. अगर अपराधी जेल से बाहर हैं तो उनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हो पाई. संबंधित अधिकारियों को इन बदमाशों पर एक माह के भीतर कार्रवाई करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा लंबित लूट और चोरी की विवेचनाओं में तेजी लाने का निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिया गया. अधिकारियों को गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के मामले में बीते छह माह में क्या कार्रवाई हुई उसकी जानकारी तीन दिन के भीतर साझा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: crime in delhi: 27 साल की उम्र में दिया 23 आपराधिक वारदातों को अंजाम, जानिए पेशेवर अपराधी बनने की कहानी

जल्द ही कसी जाएगाी नकेल: एडिशनल डीसीपी ने दावा किया कि शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही चुनिंदा अपराधियों को पकड़ा जाएगा. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दारोगावार भी समीक्षा की गई. इसमें सभी चौकी प्रभारियों से भी क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. लंबे समय से लंबित मामलों में अभी तक चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट नहीं लगाए जाने के ब्यौरा के साथ ही संबंधित जांच अधिकारी से सारी जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: crime in noida: अवैध टिकटों की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ई-टिकट और मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. नोएडा पुलिस ने नोएडा जोन के हर थाने के टॉप टेन अपराधी की लिस्ट तैयार कर ली है. वो अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं, उन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया गया है. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इसे लेकर बुधवार को ऑनलाइन बैठक की. बैठक में तीनों जोन के एसीपी,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए .

पूरी समीक्षा के साथ की गई तैयारी: एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए थाने के दस चुनिंदा बदमाशों की फिर से पूरी समीक्षा की जाए. वह इस समय कितना और कहां सक्रिय हैं. अगर अपराधी जेल से बाहर हैं तो उनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हो पाई. संबंधित अधिकारियों को इन बदमाशों पर एक माह के भीतर कार्रवाई करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा लंबित लूट और चोरी की विवेचनाओं में तेजी लाने का निर्देश भी सभी थाना प्रभारियों को दिया गया. अधिकारियों को गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के मामले में बीते छह माह में क्या कार्रवाई हुई उसकी जानकारी तीन दिन के भीतर साझा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: crime in delhi: 27 साल की उम्र में दिया 23 आपराधिक वारदातों को अंजाम, जानिए पेशेवर अपराधी बनने की कहानी

जल्द ही कसी जाएगाी नकेल: एडिशनल डीसीपी ने दावा किया कि शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही चुनिंदा अपराधियों को पकड़ा जाएगा. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दारोगावार भी समीक्षा की गई. इसमें सभी चौकी प्रभारियों से भी क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. लंबे समय से लंबित मामलों में अभी तक चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट नहीं लगाए जाने के ब्यौरा के साथ ही संबंधित जांच अधिकारी से सारी जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: crime in noida: अवैध टिकटों की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ई-टिकट और मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.