नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishore Gurjar) ने जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने दावा किया है कि जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि लोनी में अवैध एवं फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र बनवाकर संचालित किए जा रहे होटल और गेस्ट हाउस, फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार करने एवं करवाने वालों पर कार्रवाई कर अवगत कराया जाए. लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.
विधायक ने दावा किया कि तत्कालीन लोनी अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के द्वारा यह अवगत कराया गया था कि उनके द्वारा कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. इसका मतलब है कि उनके कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर एनओसी ली गई है. इससे प्रतीत होता है कि अन्य विभागों से भी एनओसी फर्जी एवं कूटरचित तरीके से ली गई है. सुशासन की सरकार में इतना बड़ा दुस्साहस करने का साहस किस अधिकारी के शह पर हुआ या किसने किया? इस पूरे गंभीर विषय पर सूक्ष्मता से परीक्षण करते हुए पूरे सिंडिकेट के खुलासे के सिए तत्काल होटल संचालकों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की जाए क्योंकि यह कृत्य प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः हाई कोर्ट का जमानत पर रोक लगाने से इनकार, जेल से बाहर आए संजय राउत
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि रिहायशी क्षेत्रों में अवैध होटल और गेस्ट हाउस होटलों के संचालन पर लगातार स्थानीय नागरिक शिकायत कर रहे है कि इससे बच्चों पर दुष्प्रभाव, शब्दों में न लिखे जाने वाली अश्लीलता व दूषित होती संस्कृति से स्थानीय माहौल खराब हो रहा है और स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है. विधायक की मांग है कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए.