नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार दो महिला पुलिसकर्मी बाइक पर नजर आ रही हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ है. इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जिन पुलिसकर्मियों पर कानून मनवाने की जिम्मेदारी है अगर वही ट्रैफिक कानून को तोडेंगे तो सवाल तो उठेगा. हालांकि डीसीपी ग्रामीण ने इस मामले में संज्ञान लिया है और कार्रवाई भी कर दी है.
मामला गाजियाबाद के ग्रामीण इलाके का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी बाइक पर जाती हुई दिखाई दे रही हैं. इनमें से एक महिला पुलिसकर्मी ड्राइव करते वक्त मोबाइल फोन पर भी बात कर रही हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यह वीडियो नेशनल हाईवे 58 का बताया जा रहा है. जरा सी भी चूक इन पुलिसकर्मियों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया, जिसके बाद पुलिस ने जवाब दिया है.
डीसीपी रूरल के ट्विटर हैंडल से मामले से जानकारी दी गई है कि वीडियो संज्ञान में लिया गया है और बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई चालान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि हेलमेट नहीं पहनने का चालान किया गया है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर बात करने का भी चालान किया गया है. कुल 2000 रुपये का चालान करके अधिकारियों ने यह समझाने की कोशिश की है कि इस तरह से ट्रैफिक नियमों को न मानने वालों पर कार्रवाई होगी. इससे पहले ऐसे ही दो पुरुष पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था, जो काफी सुर्खियों में था.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: ब्यूटी पार्लर में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार