ETV Bharat / state

नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने मेजर जनरल की पत्नी का पर्स लूटा, जांच शुरू

नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने मेजर जनरल की पत्नी के पर्स की लूट की, जिसके पास पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पर्स में महत्वपूर्ण कागज और कैश समेत अन्य सामान भी था.

Bike riding miscreants looted Major General wife
Bike riding miscreants looted Major General wife
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बाइक सवार बदमाशों द्वारा मेजर जनरल की पत्नी का पर्स स्नैच करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में मंगलवार को थाने में ज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित गोल्फ कोर्स के पास की बताई जा रही है.

सेक्टर-40 निवासी मेजर जनरल विनोद छिब्बर ने बताया कि रविवार को शाम साढ़े छह बजे के करीब वह नोएडा गोल्फ कोर्स के विपरीत दिशा में कार ड्राइव कर रहे थे. इसी दौरान मेट्रो स्टेशन के पास दो बाइक सवार युवक कार के पास से गुजरे और हाथ से कुछ इशारा कर कार का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने कार यह जानने के लिए रोकी कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है. जब वे नीचे उतरकर कार के पिछले हिस्से को चेक कर रहे थे, तभी दोनों बाइक सवार युवक लौटे और कार का दरवाजा जबरन खोलकर उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया.

इसके बाद बदमाश हरिजन बस्ती की तरफ भाग गए. महिला के पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, गोल्फ क्लब कार्ड, मोबाइल, दो हजार रुपये सहित अन्य सामान था. इस बारे में सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है.

डॉक्टर से दस लाख की ठगी: वहीं एक अन्य मामले में कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर साइबर जालसाजों ने महिला चिकित्सक के साथ दस लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया. शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की टीम ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि रकम छह बार में खाते से रकम निकाली गई.

शिकायत में नोएडा एक्सटेंशन की डॉ.मोनिका सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में वह शारदा अस्पताल में बतौर चिकित्सक कार्यरत हैं. उनका एक निजी बैंक में सैलरी अकाउंट है और वह अक्सर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करती हैं. बीते दिनों उन्होंने नेट बैंकिंग में तकनीकी दिक्कत आने पर कस्टमर केयर पर कॉल लिया. इस दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए ब्रांच और बैंक संबंधी जानकारी देने के लिए कहा. महिला ने जब नेट बैंकिंग संबंधी परेशानी बताई तो कॉलर ने कुछ ही समय में परेशानी दूर करने की बात कही.

जानकारी साझा करने के दौरान ही महिला को मोबाइल पर चार मैसेज अलर्ट मिले, जिसमें पांच लाख रुपये खाते से निकलने की जानकारी थी. इसके बारे में पूछने पर जालसाज ने महिला को बताया कि खाते से रकम निकली नहीं है ब्लकि हाइड हो गई है और कहा कि कुछ ही समय में यह रकम खाते में वापस आ जाएगी, लेकिन ठगी का शक होने पर महिला ने नेट बैंकिंग बंद कर दी और संबंधित बैंक में मामले की शिकायत की. महिला ने कस्टमर केयर प्रबंधन और जालसाज की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस से ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: फैक्ट्री से प्लास्टिक लूट कर भाग रहे बदमाश को गोकुलपुरी थाना पुलिस ने दबोचा

इस बारे में साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पीड़िता के पास जिस नंबर से कॉल आए, उस नंबर के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी तक पहुंचने का काम किया जा रहा है. पीड़ित महिला चिकित्सक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए बना चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बाइक सवार बदमाशों द्वारा मेजर जनरल की पत्नी का पर्स स्नैच करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में मंगलवार को थाने में ज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित गोल्फ कोर्स के पास की बताई जा रही है.

सेक्टर-40 निवासी मेजर जनरल विनोद छिब्बर ने बताया कि रविवार को शाम साढ़े छह बजे के करीब वह नोएडा गोल्फ कोर्स के विपरीत दिशा में कार ड्राइव कर रहे थे. इसी दौरान मेट्रो स्टेशन के पास दो बाइक सवार युवक कार के पास से गुजरे और हाथ से कुछ इशारा कर कार का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने कार यह जानने के लिए रोकी कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है. जब वे नीचे उतरकर कार के पिछले हिस्से को चेक कर रहे थे, तभी दोनों बाइक सवार युवक लौटे और कार का दरवाजा जबरन खोलकर उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया.

इसके बाद बदमाश हरिजन बस्ती की तरफ भाग गए. महिला के पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, गोल्फ क्लब कार्ड, मोबाइल, दो हजार रुपये सहित अन्य सामान था. इस बारे में सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है.

डॉक्टर से दस लाख की ठगी: वहीं एक अन्य मामले में कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर साइबर जालसाजों ने महिला चिकित्सक के साथ दस लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया. शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की टीम ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि रकम छह बार में खाते से रकम निकाली गई.

शिकायत में नोएडा एक्सटेंशन की डॉ.मोनिका सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में वह शारदा अस्पताल में बतौर चिकित्सक कार्यरत हैं. उनका एक निजी बैंक में सैलरी अकाउंट है और वह अक्सर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करती हैं. बीते दिनों उन्होंने नेट बैंकिंग में तकनीकी दिक्कत आने पर कस्टमर केयर पर कॉल लिया. इस दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए ब्रांच और बैंक संबंधी जानकारी देने के लिए कहा. महिला ने जब नेट बैंकिंग संबंधी परेशानी बताई तो कॉलर ने कुछ ही समय में परेशानी दूर करने की बात कही.

जानकारी साझा करने के दौरान ही महिला को मोबाइल पर चार मैसेज अलर्ट मिले, जिसमें पांच लाख रुपये खाते से निकलने की जानकारी थी. इसके बारे में पूछने पर जालसाज ने महिला को बताया कि खाते से रकम निकली नहीं है ब्लकि हाइड हो गई है और कहा कि कुछ ही समय में यह रकम खाते में वापस आ जाएगी, लेकिन ठगी का शक होने पर महिला ने नेट बैंकिंग बंद कर दी और संबंधित बैंक में मामले की शिकायत की. महिला ने कस्टमर केयर प्रबंधन और जालसाज की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस से ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: फैक्ट्री से प्लास्टिक लूट कर भाग रहे बदमाश को गोकुलपुरी थाना पुलिस ने दबोचा

इस बारे में साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पीड़िता के पास जिस नंबर से कॉल आए, उस नंबर के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी तक पहुंचने का काम किया जा रहा है. पीड़ित महिला चिकित्सक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए बना चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.