नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आस पास के गांव में धुआं भर गया. घटना की सूचना पर रविवार सुबह दमकल विभाग मौके पर पहुंची. आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों के अलावा जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी है. आसपास की फैक्ट्री को भी खाली कराया गया है, क्योंकि धुआं काफी ज्यादा है. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि आग को नियंत्रित तो कर लिया गया है लेकिन गत्ते का मैटेरियल हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है.
रविवार सुबह दमकल विभाग के ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में सुबह 8.37 बजे मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में आग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 05 फायर टैंकर फायर स्टेशन वैशाली से पूरी यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए. घटनास्थल पर जाने पर फैक्ट्री से आग की लपटे और काला धुआं बहुत तेजी से बाहर आते दिख रहा था.
इसके बाद फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग की और आग पर काबू पाया. आग को पूरी तरह से ठंडा करने के लिए जेसीबी की मदद से गत्ते के बड़े बण्डलों को हटाकर उनपर पानी मारा गया. राहत की बात यह है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. आग लगने की वजह और फैक्ट्री में फायर सेफ्टी मेजर का पता लगाया जा रहा है .
ये भी पढ़ें :Ghaziabad Fire Incident: वैशाली में फूड कॉर्नर में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू