ETV Bharat / state

सपा सरकार में तमंचे, चाकू और छुरी लेकर कॉलेज आते थे बच्चे, आज लैपटॉप लेकर आते हैं: भूपेंद्र चौधरी - delhi ncr news

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान जो बच्चे गांव से शहरों में पढ़ने कॉलेज में आते थे, वे तमंचे और चाकू और छुरी लेकर आते थे."

d
d
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 5:32 PM IST

भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने राजनगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की गाजियाबाद नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. भूपेंद्र चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज गाजियाबाद नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं. नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है. उत्तर प्रदेश में विकास के एजेंडे के साथ भाजपा 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत का चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में लेकर जाएंगे. सभी नगर निगम, अधिकांश नगर पालिका और नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी.

प्रदेश अध्यक्ष से जब सवाल किया गया कि शहर में भाजपा प्रत्याशियों के सामने चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता ही निर्दलीय खड़े हो गए हैं तो ऐसे में किस तरह से उन्हें मनाया जाएगा. इस पर जवाब देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "प्रदेश में करीब 14 हजार वार्ड हैं. ऐसे भी कई वार्ड थे जहां से हमारी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते थे. टिकट तो एक को ही मिलेगा. पार्टी में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जिन्हें चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिला. हमें विश्वास है सभी भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे."

इसे भी पढ़ें: Protest in Badarpur: छात्र का शव मिलने के बाद लोगों का हंगामा, बदरपुर के एनटीपीसी गेट के बाहर प्रदर्शन

पूर्व की समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश में क्या स्तिथि थी, इससे सब वाकिफ हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान जो बच्चे गांव से शहरों में पढ़ने कॉलेज में आते थे, वे तमंचे और चाकू और छुरी लेकर आते थे. यह सच्चाई है. भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बच्चे और कंप्यूटर और लैपटॉप साथ लेकर आ रहे हैं. प्रदेश में अमन चैन का माहौल हैं.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने राजनगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की गाजियाबाद नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. भूपेंद्र चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज गाजियाबाद नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं. नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है. उत्तर प्रदेश में विकास के एजेंडे के साथ भाजपा 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत का चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में लेकर जाएंगे. सभी नगर निगम, अधिकांश नगर पालिका और नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी.

प्रदेश अध्यक्ष से जब सवाल किया गया कि शहर में भाजपा प्रत्याशियों के सामने चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता ही निर्दलीय खड़े हो गए हैं तो ऐसे में किस तरह से उन्हें मनाया जाएगा. इस पर जवाब देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "प्रदेश में करीब 14 हजार वार्ड हैं. ऐसे भी कई वार्ड थे जहां से हमारी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते थे. टिकट तो एक को ही मिलेगा. पार्टी में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जिन्हें चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिला. हमें विश्वास है सभी भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे."

इसे भी पढ़ें: Protest in Badarpur: छात्र का शव मिलने के बाद लोगों का हंगामा, बदरपुर के एनटीपीसी गेट के बाहर प्रदर्शन

पूर्व की समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश में क्या स्तिथि थी, इससे सब वाकिफ हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान जो बच्चे गांव से शहरों में पढ़ने कॉलेज में आते थे, वे तमंचे और चाकू और छुरी लेकर आते थे. यह सच्चाई है. भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बच्चे और कंप्यूटर और लैपटॉप साथ लेकर आ रहे हैं. प्रदेश में अमन चैन का माहौल हैं.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.