नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा पुलिस ने ई रिक्शा में जा रही महिला का मोबाइल छीन कर भाग रहे एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है (Bhajanpura police caught snatcher). इसके अलावा भजनपुरा थाना पुलिस ने एक ई रिक्शा चोर को पकड़ा है. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि भजनपुरा थाना में तैनात एएसआई सिद्धार्थ सिंह, कॉन्स्टेबल अनुज और कॉन्स्टबल दिनेश की पुलिस टीम भीष्म सहरमा हाउस, गमड़ी रोड के पास पेट्रोलिंग कर रही थीं. इस दौरान एक महिला चोर चोर चिल्लाते हुए स्कूटी का पीछा करती नजर आयी (Bhajanpura woman mobile snatching).
टीम ने स्कूटी का पीछा किया. कुछ दूरी के बाद अचानक स्कूटी फिसल गई और बाइक सवार को दबोच लिया गया. आरोपी की पहचान न्यू उसमनपुरी निवासी नदीम के तौर पर हुई है. दिव्या नाम की महिला भी वहां पहुंची और आरोप लगाया कि जब वह अपने घर से मौजपुर चौक की ओर ई-रिक्शा में जा रही थी तो यह व्यक्ति पीछे से स्कूटी पर आया और उसका मोबाइल छीन लिया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से महिला का छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ. जांच करने पर स्कूटी भी चोरी की निकली.
जांच के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अन्य मामलों में भी अपनी पिछली कई संलिप्तताओं का खुलासा किया और उसके खुलासे पर पीएस-ज्योति नगर के छह मामले और पीएस भजनपुरा के 14 मामले सुलझा लिये गये.
ई रिक्शा के साथ चोर पकड़ायाः डीसीपी ने बताया कि एएसआई बनवीर सिंह, एचसी अरुण और कॉन्स्टेबल दिनेश की एक पुलिस टीम नूर-ए-इलाही, पेट्रोल पंप पर वाहन चेकिंग कर रही थी. रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस टीम ने एक ई-रिक्शा को पुलिस पिकेट की ओर आते देखा और उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देख कर ई-रिक्शा चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे काबू कर लिया गया (Bhajanpura police arrested erickshaw thief ). ई-रिक्शा के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा गया, लेकिन कोई दस्तावेज पेश नहीं पेश कर सका. पूछताछ में उसकी पहचान नेहरू विहार निवासी 24 वर्षीय जावेद पुत्र बाबू खान के तौर पर हुई.
इसे भी पढ़ेंः घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार
इसी बीच बबलू नाम का एक व्यक्ति वहां पहुंचा और ई-रिक्शा की पहचान करने के बाद उक्त ई-रिक्शा का मालिक होने का दावा किया. उसने उक्त ई-रिक्शा के आरसी भी पेश किए. उसने कहा कि उनकी ई-रिक्शा पांच अगस्त काे पुस्ता से चोरी हो गयी थी. उसी की तलाश कर रहे थे और एफआईआर दर्ज करने के लिए पीएस भजनपुरा जा रहा था. पूछताछ के दौरान जावेद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह दोपहिया वाहनों और ई-रिक्शा को चुराता था और बाद में बेच देता था. इसके खिलाफ पहले से हत्या डकैती चोरी और आर्म्स एक्ट सहित आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप