नई दिल्ली: बैंक खाते का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एमटीएनएल कर्मचारी के बैंक के अकाउंट से साइबर ठगों ने 1 लाख 26 हजार कि रकम उड़ा ली. शाहदरा पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय राजकुमार परिवार के साथ बलबीर नगर में रहते हैं. वह एमटीएनएल से रिटायर हैं. मंगलवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें बताया गया कि उनके बैंक खाते का केवाईसी नहीं हुआ है. केवाईसी नहीं करवाया तो बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महिला पत्रकार राणा अय्यूब पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी का है आरोप
राजकुमार ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने राजकुमार से एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी राजकुमार ने कार्ड की जानकारी उपलब्ध करा दी. इसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया, आरोपी ने राजकुमार को ओटीपी बताने के लिए कहा राजकुमार ने जैसे ही ओटीपी साझा किया उसके खाते से 1 लाख 26 हजार 250 रुपये निकालने का मैसेज आया. राजकुमार समझ गया कि उसके साथ चीटिंग हो चुकी है. उसने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.