नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में जागरूकता रैली और कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जन औषधि केंद्र के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में लायंस क्लब, सीनियर सिटीजन क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व पार्षद अपर्णा गोयल, गीता शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुईं.
कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी सुरेश बिंदल ने बताया कि, जन औषधि केंद्र की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर जोशी नगर जन औषधि केंद्र के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जन औषधि केंद्र के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग जन औषधि केंद्र से अच्छी और सस्ती दवाइयां खरीद सकें. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि, जन औषधि केंद्र की दवाइयां न केवल सस्ती है बल्कि अच्छी भी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी डॉक्टरों को निर्देशित किया जाए कि वह जेनेरिक दवाइयां लिखें, ताकि लोगों को उन्हें खरीदने में दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें-नोएडा शिल्प हॉट में लगा पुलिस जागरुकता स्टॉल, बना आकर्षण का केंद्र
वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए जन औषधि केंद्र के संचालक ने बताया कि, लोगों में जेनेरिक दवाओं को लेकर विश्वास बढ़ा है. जन औषधि केंद्र में तकरीबन सभी बीमारियों से जुड़ी दवाइयां उपलब्ध हैं. यहां कैंसर रोग जैसे जानलेवा बीमारियों की महंगी दवाइयां भी सस्ते दामों में उपलब्ध हैं. साथ ही रोजाना नई दवाइयां भी जन औषधि केंद्र में शामिल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि रोजगार के हिसाब से भी जन औषधि केंद्र फायदेमंद है. अब बहुत सारे लोग जेनेरिक दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनके रोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-AIIMS में मनाया गया प्रोस्थोडॉन्टिस्ट डे, दांतों की सुरक्षा को लेकर आयोजित हुए जागरुकता कार्यक्रम