नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार से आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 में इस बार 48 वाहन विनिर्माताओं समेत 114 उद्योग हितधारकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. इस मोटर शो में पांच वैश्विक प्रीमियर समेत 75 से अधिक वाहन लॉन्च होंगे. 11 जनवरी से इसकी शुरुआत हो चुकी है, जिसका विधिवत उद्घाटन 12 जनवरी को केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. बुधवार को ऑटो एक्सपो में गाड़ियों की लॉन्चिंग की शुरुआत हो गई, जिसमें मारुती सुजुकी, एमजी इंडिया, हुंडई, टोयोटा सहित कई कंपनियों ने अपने आने वाली भविष्य की कारें और कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया. (Transport Minister Nitin Gadkari will formally inaugurate Auto Expo 2023)
ऑटो एक्सपो के मोटर शो के इस संस्करण में तीन एक्सक्लूसिव पैवेलियन हैं, जिसमें एथनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसे टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स वाहन निर्माताओं द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किंग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा. अन्य पैवेलियनों में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं, जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कलेक्शंस का प्रदर्शन किया जाएगा.
इसके अलावा ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) यात्री वाहनों, प्योर ईवी टू और थ्री व्हीलर्स या प्योर ईवी व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों में ईवी वाहनों के उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाले स्टार्ट-अप्स की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी. इस वर्ष विभिन्न पावर ट्रेन वाहनों पर व्यापक ध्यान दिया जाएगा, जिसमें इथेनॉल, सीएनजी और एलएनजी जैसे गैसीय ईंधन, ईवी, हाईब्रिड और हाइड्रोजन समेत इलेक्ट्रिफिकेशन तकनीकें शामिल हैं और इनका प्रदर्शन उनके संबंधित पैवेलियन में किया जाएगा.
ऑटो एक्सपो का पूरा शेड्यूलः यह एक्सपो दर्शकों और ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए 13 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक है. 13 जनवरी विशेष रूप से केवल व्यवसाय के लिए होगा, जिसके बाद 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं. इसके बाद कारों के दीवानें भविष्य की कारों का दीदार कर सकेंगे. 18 जनवरी तक होने वाले आयोजन में रोजाना लाखों लोगों के आने की संभावना है. ऑटो एक्सपो में कारों को देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए फ्री पार्किग की व्यवस्था की गई है. एक्सपो मार्ट के पास नासा ग्राउड में लोगों के लिए फ्री पार्किग की व्यवस्था की गई है.