नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की गई. वहीं लड़की के शोर मचाने पर उसका भाई पहुंच गया, जिसके बाद आरोपी उमेश (45) मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
शराब के नशे में था आरोपी
मौके पर पहुंची मयूर विहार थाना पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद, मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की खोज कर रही है. पीड़िता ने बताया कि रात को वह सोई हुई थी. पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. तभी पड़ोस में रहने वाला 45 वर्ष का उमेश शराब के नशे में उसके पास आ गया. इसके बाद उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
खुद को बचाने के लिए लड़की ने शोर मचा दी, तभी पड़ोस में सो रहा उसका भाई आ गया. इतने में आरोपी उमेश मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मयूर विहार थाने को दी गई. मौके पर पहुंची मयूर विहार थाना पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है.