नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को बजट पेश करेंगी. इस बजट को वह 11 बजे पेश करेंगी. इस साल के केन्द्रीय बजट पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. दिल्ली के कारोबारियों की बात करें तो उन्हें केंद्र सरकार की बजट में राहत की उमीद है.
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापारी जीएसटी और कोरोना की मार से उबर नहीं पाया है. उन्हें उमीद है कि केंद्र सरकार बजट में व्यापारी वर्ग को राहत देगी. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना में उनका कारोबार पूरे तरीके से बर्बाद हो गया था. लॉकडाउन के बाद भी कारोबार महीनों तक ठप पड़ा रहा. खासतौर से कपड़ा कारोबार में कोरोना महामारी का असर ज्यादा रहा. कारोबार को पटरी पर आने में महीनों लग गए, आज भी कारोबार पूरी तरह से पटरी पर नहीं आया है. कारोबारी कोरोना महामारी की मार से उबरने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में व्यपारियों को सरकार से राहत की उम्मीद है, ताकि उनकी कारोबार को पटरी पर लौटने में मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें : Union Budget 2023 : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट आज होगा पेश
कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी कम किया जाए. व्यापारियों की सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए. साथ ही व्यापारियों पर लगाई गई कई तरह की टैक्स में भी राहत मिलनी चाहिए. व्यापारियों को टैक्स के उलझनों से निजात मिलनी चाहिए. उनका कहना है कि सरकार को गृहणियों का भी ख्याल रखना चाहिए. घर चलाना मुश्किल हो गया है. सामान्य कीमत आसमान छू रहा है, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से ऊपर है, जिसका असर यह है कि गरीब तबके के लोगों से रसोई गैस दूर होती जा रही है. इसके अलावा राशन में भी महंगाई का असर है. सारे राशन के सामान महंगे हो गए हैं. ऐसे में सरकार को महंगाई पर लगाम लगाना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें : Rules Changing from 1 February: फरवरी से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर डालेंगे मोटा असर