नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरष्ट्रीय बाजार में 3 लाख आंकी गई है.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओखला निवासी आदेश के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड को थाना न्यू अशोक नगर के क्षेत्र अंतर्गत धरमशिला अस्पताल के आसपास प्रतिबंधित पदार्थों के बिक्री के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी. तस्करों को पकड़ने के लिए इंस्पर गौरव चौधरी के मार्गदर्शन और ऑपरेशन ईस्ट के एसीपी पंकज अरोड़ा की देखरेख में एसआई कुलदीप सिंह, एएसआई देवेंद्र, एचसी सुनील की एक समर्पित टीम का गठन किया गया था. छापेमारी टीम ने धर्मशिला अस्पताल के आसपास जाल बिछाया. शाम करीब 4:30 बजे पुलिस ने एक व्यक्ति को एक ब्लैक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा.
संदिग्ध की पहचान जेजे कैंप निवासी आदेश के रूप में हुई. उसकी तलाशी में उसके पास से एक काले रंग की पॉलिथीन मिली, जिसमें 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसका भाई शेखर एक ड्रग पेडलर था, जिसे पिछले साल एनडीपीएस अधिनियम के मामले में पीएस ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. अपने भाई की गिरफ्तारी के बाद उसने ओखला, त्रिलोक पुरी और कल्याण पुरी दिल्ली में छोटे पैकेट के रूप में हेरोइन बेचना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: चाइनीज एप से देते थे लोन, न चुकाने पर करते थे अश्लील तस्वीरें वायरल
वह दिल्ली के गोविंद पुरी के विशाल उर्फ गोलू से स्मैक/हेरोइन खरीदता था. वह अपनी मोटरसाइकिल से जीतू नाम के शख्स को हेरोइन की आपूर्ति करने जा रहा था, तभी उसे धरमशिला अस्पताल न्यू अशोक नगर के पास पुलिस अधिकारियों ने पकड़ लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप