नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेतृत्व में गाजियाबाद में राम मंदिर स्थापना को लेकर घर-घर पूजित अक्षत वितरण कर प्राण प्रतिष्ठा में हर घर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंगानगर द्वारा नगर संघचालक ब्रह्मपाल के निर्देशन में अयोध्या में श्री राम मंदिर में पूजित होकर गाजियाबाद पहुंचे अक्षत कलश की यात्रा निकाली गई.
यात्रा संघ कार्यालय संजय नगर के एल ब्लॉक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए एफ ब्लॉक स्थित हनुमान मन्दिर निकट रामलीला मैदान संजय नगर तक पहुंची. जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. मंदिर में पुजारी सुरेन्द्र महाराज ने कलश की स्थापना कराई. संघ के स्वेयसेवको ने तदोपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम श्री राम स्तुति की. भक्तों ने आरती उतार कर अक्षत कलश का पूजा अर्चना की.
यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह
इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पूरे क्षेत्र के लोग गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ कलश यात्रा को लेकर क्षेत्र भ्रमण में उपस्थित रहे. संघ के कार्यकर्ताओं ने सभी रामभक्तों को आमन्त्रित करते हुए प्रत्येक दिन आने वाली 24 तारीख तक अक्षत कलश की पूजा अर्चना करने का संकल्प लिया. इसके लिए प्रतिदिन मंदिर में आकर कलश की पूजा अर्चना करने का सभी को खुला न्यौता दिया.
नगर संघचालक ब्रह्मपाल ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा. जिसका पूरा विश्व साक्षी बनेगा. अयोध्या में पूजित अक्षत पीले चावल, पत्रक व श्रीराम का चित्र निमंत्रण स्वरूप घर-घर पहुंचाया जा रहा है. संघ कार्यकर्त्ता घर घर जाकर इस अक्षत कलश के पूजित अक्षत को पहुंचाने का काम करेगें. अपनी जिम्मेंद्दारी संघ कार्यकर्त्ता बखूबी निभाने के लिए संकल्प बद्ध हैं.
यह भी पढ़ें-आतिशी ने PWD अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, 15 दिन में दिल्ली की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश