ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल पर बरसे ओवैसी, बताया छोटा रिचार्ज, कहा- उन्होंने मुसलमानों को किया बदनाम

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:17 AM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election Campaign) प्रचार को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई हैं. इसी क्रम में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (aimim chief asaduddin owaisi) दिल्ली पहुंचे और उन्होंने लोगों से AIMIM के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने मुसलमानों और तबलीगी जमात को बदनाम करने का काम किया है.

delhi news
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में AIMIM ने भी 15 वार्ड में अपने उमीदवार उतारे हैं. AIMIM के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार (MCD Election Campaign) के लिए रविवार को AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (aimim chief asaduddin owaisi) दिल्ली पहुंचे और उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के ओल्ड मुस्तफाबाद और सीलमपुर सहित अलग-अलग इलाके में जनसभा को संबोधित किया और AIMIM के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.

एमसीडी चुनाव प्रचार में ओवैसी अलग ही रंग में नजर आए. वह भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर हमला करते दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छोटा रिचार्ज बता कर तंज कसा. ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में किसी ने कोई काम नहीं किया है न स्कूल बनाया, न साफ सफाई हुई, सड़कें टूटी हुई है, गालियां भी खस्ताहाल है.

ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी में मुसलमानों और तबलीगी जमात को बदनाम करने का काम किया है, उन्हें सुपर स्प्रेडर बताया. तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. दिल्ली में हुए दंगे को लेकर भी ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत की आग भड़क गई थी तब अरविंद केजरीवाल अपनी जुबान, आंख और कान बंद कर के बैठ गए थे.

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

ये भी पढ़ें : MCD election: तीनों पार्टियों का वादा, जल्द करेंगे पार्किंग की समस्या का समाधान

जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने बुलडोजर की कार्रवाई का समर्थन किया था. इसके अलावा सीएए के विरोध में जब शाहिन बाग में प्रदर्शन हो रहा था तब भी अरविंद केजरीवाल ने साथ नहीं दिया था और विरोध प्रदर्शन में बैठी महिलाओं को हटाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से जिस तरीके से भाजपा ने राजनीति से मुसलमानों को खत्म करने का काम शुरू किया था, वही काम अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी कर रही है.

ये भी पढ़ें : शाहीन बाग पहुंचे ओवैसी, कहा- दिल्ली की समस्याओं के लिए BJP-AAP जिम्मेदार, कांग्रेस को म्यूजियम में रखा जाए

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में AIMIM ने भी 15 वार्ड में अपने उमीदवार उतारे हैं. AIMIM के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार (MCD Election Campaign) के लिए रविवार को AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (aimim chief asaduddin owaisi) दिल्ली पहुंचे और उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के ओल्ड मुस्तफाबाद और सीलमपुर सहित अलग-अलग इलाके में जनसभा को संबोधित किया और AIMIM के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.

एमसीडी चुनाव प्रचार में ओवैसी अलग ही रंग में नजर आए. वह भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर हमला करते दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छोटा रिचार्ज बता कर तंज कसा. ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में किसी ने कोई काम नहीं किया है न स्कूल बनाया, न साफ सफाई हुई, सड़कें टूटी हुई है, गालियां भी खस्ताहाल है.

ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी में मुसलमानों और तबलीगी जमात को बदनाम करने का काम किया है, उन्हें सुपर स्प्रेडर बताया. तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. दिल्ली में हुए दंगे को लेकर भी ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत की आग भड़क गई थी तब अरविंद केजरीवाल अपनी जुबान, आंख और कान बंद कर के बैठ गए थे.

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

ये भी पढ़ें : MCD election: तीनों पार्टियों का वादा, जल्द करेंगे पार्किंग की समस्या का समाधान

जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने बुलडोजर की कार्रवाई का समर्थन किया था. इसके अलावा सीएए के विरोध में जब शाहिन बाग में प्रदर्शन हो रहा था तब भी अरविंद केजरीवाल ने साथ नहीं दिया था और विरोध प्रदर्शन में बैठी महिलाओं को हटाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से जिस तरीके से भाजपा ने राजनीति से मुसलमानों को खत्म करने का काम शुरू किया था, वही काम अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी कर रही है.

ये भी पढ़ें : शाहीन बाग पहुंचे ओवैसी, कहा- दिल्ली की समस्याओं के लिए BJP-AAP जिम्मेदार, कांग्रेस को म्यूजियम में रखा जाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.