नई दिल्ली: कल रक्षाबंधन के मद्देनजर बहन से मिलने जा रहे बाइक सवार युवक का हाथ काटकर बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके का है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित सुमित ने बताया कि वह दिल्ली के बदरपुर इलाके का रहने वाला है. रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह अपनी बहन से मिलने जा रहा था. इसी दौरान शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास खड़ा था, तभी 2 बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसे धक्का देकर कर गिरा दिया. बदमाशों ने पहले तो उसके हाथ पर चाकू का वार किया फिर उसके गले पर चाकू रख कर उसके पास जो भी मौजूद था उसे लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: CISF को मिला कैश और कीमती सामान से भरा बैग, यात्री को ढूंढ कर किया हवाले
बता दें कि बदमाश पीड़ित से 7 हजार कैश और मोबाइल लूट लिए हैं. बदमाशों के भागने के बाद राहगीरों ने उसे जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में पीड़ित सुमित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुमित निजी लैब में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है.