नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस व एसटीएफ नोएडा के संयुक्त प्रयास से 50 हजार रुपये के इनामी दुर्दांत बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 अदद खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक शातिर बदमाश मुनव्वर उर्फ मन्ना एक शातिर किस्म का लुटेरा है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लूट, डकैती व हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता है. उसके खिलाफ जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद व बागपत में हत्या, लूट व डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: अवैध हथियारों के सप्लायर से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
पूछताछ व आपराधिक इतिहास चेक करने पर पता चला है कि आरोपी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के लूट, डकैती के मुकदमें में 50 हजार का इनामी है. आरोपी ने साल 2021 में जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. आरोपी ने 6-7 मोबाइल, नकदी, सोने चादी के जेवरात, एक स्कार्पियो गाड़ी लूट ली थी. मामले में अन्य आरोपी गिरफ्तार हो गए थे लेकिन आरोपी मुनव्वर उर्फ मन्ना फरार चल रहा था. जिस पर इनाम भी
घोषित है.
एडीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस ने आरोपी की सेक्टर 112 के पास घेराबंदी की. आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर किया कर दिया. पुलिस पार्टी ने दोबारा फायर करने का मौके दिए बगैर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के ऊपर अलग-अलग जनपद में संगीन धाराओं के तहत करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: 10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद