ETV Bharat / state

Ghaziabad Police पर पथराव, महिला से मारपीट का मामला सुलझाने पहुंची थी पुलिस - complaint of woman stones were pelted on police

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में एक महिला ने अपने मकान मालिक पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने फिर से आरोपियों ने महिला की पिटाई कर दी. जब पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर ही पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:38 PM IST

मामले की जानकारी देती एसीपी आलोक दुबे

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके मकान मालिक उसके साथ मारपीट करत हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने महिला से फिर मारपीट शुरू की और जब पुलिस ने बीच में पहुंचकर रोकना चाहा तो परिवार के अन्य रिश्तेदार और सदस्यों ने मिलकर पुलिस पार्टी पर पत्थरों से हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर गुरुवार रात के समय मकान मालिक की पुत्रवधू और किराएदार महिला से आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मकान मालिक की पुत्रवधू के पति ने किराएदार महिला पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से मारा पीटा. इसकी शिकायत जब महिला ने पुलिस को की तो घर आने के बाद किराएदार महिला को मकान मालिक के पुत्र और उसके रिश्तेदारों ने उसे दोबारा से पीटा. इस बात की सूचना पुलिस को फोन के द्वारा दी गई कि किराएदार महिला के साथ दोबारा से मारपीट की जा रही है तो पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की एक टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया.

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मकान मालिक ने पुलिस की मौजूदगी में उस किराएदार महिला के साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी. इस बीच पुलिस पहले तो दोनों को समझाने में लगे रहे और जब पुलिस थोड़ी आरोपियों पर सख्त हुई तो आरोपी पुलिस से भी बदसलूकी करने लगे. पुलिस से बदसलूकी करने के दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता किराएदार महिला के साथ मारपीट करते रहे.

पुलिस के सामने जब आरोपी उस महिला के साथ लगातार मारपीट कर रहे थे, तो पुलिस ने भी अपना सख्त रवैया अपनाना शुरू किया और घर में दाखिल हो गए. वे जैसे ही आरोपी को पकड़ने लगे तो घर की अन्य महिला और पुरुषों ने मिलकर पुलिस पार्टी पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस पथराव में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः CJI Trolled : मुख्य न्यायाधीश को ट्रोल करने पर 13 विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

आरोपियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर हुए पथराव की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिस के सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान सभी आरोपी वहां से भाग निकले, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई और आज शुक्रवार पुलिस ने आरोपियों में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें दो महिलाएं को तीन पुरुष शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि पुलिस के कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने की धाराओं में सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS First ODI Live score : भारत का चौथा विकेट गिरा, 14 ओवर के बाद स्कोर (58/4)

मामले की जानकारी देती एसीपी आलोक दुबे

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके मकान मालिक उसके साथ मारपीट करत हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने महिला से फिर मारपीट शुरू की और जब पुलिस ने बीच में पहुंचकर रोकना चाहा तो परिवार के अन्य रिश्तेदार और सदस्यों ने मिलकर पुलिस पार्टी पर पत्थरों से हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर गुरुवार रात के समय मकान मालिक की पुत्रवधू और किराएदार महिला से आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मकान मालिक की पुत्रवधू के पति ने किराएदार महिला पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से मारा पीटा. इसकी शिकायत जब महिला ने पुलिस को की तो घर आने के बाद किराएदार महिला को मकान मालिक के पुत्र और उसके रिश्तेदारों ने उसे दोबारा से पीटा. इस बात की सूचना पुलिस को फोन के द्वारा दी गई कि किराएदार महिला के साथ दोबारा से मारपीट की जा रही है तो पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की एक टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया.

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मकान मालिक ने पुलिस की मौजूदगी में उस किराएदार महिला के साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी. इस बीच पुलिस पहले तो दोनों को समझाने में लगे रहे और जब पुलिस थोड़ी आरोपियों पर सख्त हुई तो आरोपी पुलिस से भी बदसलूकी करने लगे. पुलिस से बदसलूकी करने के दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता किराएदार महिला के साथ मारपीट करते रहे.

पुलिस के सामने जब आरोपी उस महिला के साथ लगातार मारपीट कर रहे थे, तो पुलिस ने भी अपना सख्त रवैया अपनाना शुरू किया और घर में दाखिल हो गए. वे जैसे ही आरोपी को पकड़ने लगे तो घर की अन्य महिला और पुरुषों ने मिलकर पुलिस पार्टी पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस पथराव में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः CJI Trolled : मुख्य न्यायाधीश को ट्रोल करने पर 13 विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

आरोपियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर हुए पथराव की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिस के सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान सभी आरोपी वहां से भाग निकले, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई और आज शुक्रवार पुलिस ने आरोपियों में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें दो महिलाएं को तीन पुरुष शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि पुलिस के कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने की धाराओं में सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS First ODI Live score : भारत का चौथा विकेट गिरा, 14 ओवर के बाद स्कोर (58/4)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.