नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) की टीम ने बाबरपुर इलाके से एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी जॉय टिर्की ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेलकम बाबरपुर निवासी गुलशन कुमार के रूप में हुई है.
डीसीपी ने बताया कि संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को ध्यान में रखते हुए और इसमें शामिल अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए, उत्तर पूर्वी दिल्ली का ऑपरेशन विंग हर संभव प्रयास कर रहा है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एएटीएस की एक टीम में शामिल एसआई विशाल त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल सोनू बैसला, हेड कॉन्स्टेबल दीपक मलिक, कॉन्स्टेबल राहुल ढाका और कॉन्स्टेबल सौदान ढाका ने एसीपी विनोद अहलावत के मार्गदर्शन में गली नंबर 6, बाबरपुर के एक मकान में छापा मारा गया. यहां से 451 क्वार्टर शराब, बीयर के 236 डिब्बे और सात हजार रुपये नकद बरामद किए गए. मौके पर मौजूद शराब तस्कर गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-Chinese Manjha: दिल्ली में चाइनीज मांझा बेचने वाला थोक विक्रेता गिरफ्तार, 422 रोल बरामद
आरोपी के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत वेलकम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि जल्दी पैसे कमाने के लिए अपराध करने लगा था. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य मामलों में भी उसकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए और प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्कूटी चोर, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम